Rajkummar Rao and Patralekhaa were romancing Farah Khan shared the video of her private moment | राजकुमार राव और पत्रलेखा कर रहे थे रोमांस! फराह खान ने शेयर कर दिया प्राइवेट मोमेंट का VIDEO


Rajkummar Rao and Patralekha- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Rajkummar Rao and Patralekha

नई दिल्लीः सेलेब्रिटीज की लाइफ काफी मुश्किल होती है, वह लोग भीड़ से बचते बचाते कुछ पल चुराते हैं। क्योंकि हर जगह पैपराजी के कैमरे उनके सामने होते हैं। लेकिन राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना ही नहीं की थी। राजकुमार और पत्रलेखा एक ईवेंट के दौरान अकेले में जाकर प्यार भरी बातें कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद कुछ सेलेब्रिटी है उनके लिए पैपराजी बन गए। 

फराह खान ने शेयर किया वीडियो

फराह खान अपने डांस और डायरेक्शन के साथ अपनी शरारतों के लिए भी मशहूर हैं। शु्क्रवार रात फिल्म मेकर फराह खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। वीडियो में राजकुमार राव और पत्नी पत्रलेखा सबसे दूर, एक दूसरे की बाहों में खड़े होकर बात कर रहे हैं। तभी दोनों की नजर कैमरे पर जाती है और दोनों शर्म से पानी पानी हो जाते हैं। हुमा कुरैशी और एक्टर साकिब सलीम भी वीडियो बनाते और जोर से हंसते नजर आ रहे हैं। 

कैप्शन में क्या बोलीं फराह

इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा है, “पागल दोस्तों के साथ पागल रात, राजकुमार राव और पत्रलेखा और उन्होंने कहा कि यह नहीं चलेगा साकिब सलीम और हुमा कुरैशी पैपराज़ी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं..” इस कैप्शन से साफ पता लग रहा है कि इस प्यार में डूबे कपल के सभी ने मिलकर खूब मजे लिए हैं। 

ऐसी है राजकुमार और पत्रलेखा की लवस्टोरी

राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड के लवेबल कपल कहे जाते हैं। दोनों ने 15 नवंबर 2021 को लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया था कि उन्होंने राज को उनकी पहली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में देखा था। उस समय वह उनसे बिल्कुल इमप्रेस नहीं हुई थीं। लेकिन बाद में दोस्ती हो गई। दोनों ने साथ में साल 2014 में आई फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ में काम किया है। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। 

आर माधवन ने ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर किया ऐसा ट्वीट, अक्षय कुमार ने तुरंत जोड़ लिए हाथ

टाइगर श्रॉफ ने रेमो डिसूजा की कार संग किया स्टंट, स्केटिंग वाला वीडियो देख फूलीं फैंस की सांसें

ऋतिक रोशन ने आम आदमी की तरह किया मेट्रो में सफर, को-पेसेंजर्स के संग लीं जमकर सेल्फी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *