इजरायल-हमास युद्ध: बाथरूम में छिपे थे लोग, हमास के आतंकियों ने गोलियों से भूना, सामने आया खौफनाक वीडियो I Israel-Hamas war People were hiding in the bathroom terrorists fired bullets idf share video


Israel-Hamas war- India TV Hindi

Image Source : SCREENGRAB
बाथरूम में छिपे थे लोग, आतंकियों ने गोलियों से भूना

Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध लको आठ दिन हो चुके हैं। शनिवार साथ अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने इजरायल की सीमाओं में घुसकर कत्लेआम मचाया था। इस दौरान उन्होंने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। उनके सामने जो आता गया वह उसे मौत के घाट उतारते गए। हमास के आतंकियों की क्रूरता के खौफनाक किस्से अब बाहर आ रहे हैं। इन्हीं में एक से एक वीडियो उस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान का भी सामने आया, जहां आतंकियों ने भीषण कत्लेआम किया था।

इजरायली सेना ने साझा किया वीडियो 

इजरायली डिफेंस फ़ोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ आतंकी बंदूकों से म्यूजिक फेस्टिवल परिसर में लगे रखे बाथरूम पर गोलियां बरसा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले से बचने के लिए इनमें कई लोग छुप गए थे। लेकिन शायद उन्हें मालूम नहीं था कि आतंकी उन्हें यहां भी मौत के घाट उतार देंगे। 

इस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान मारे गए 260 लोग 

बता दें इस म्यूजिक फेस्टिवल में आतंकियों के हमले में 260 लोग मारे गए और वहां से कई लोगों का अपहरण कर लिया गया। गाजा के नजदीक किबुत्ज़ रीम के पास हजारों लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें फ़िलिस्तीनी बंदूकधारियों ने समारोह स्थल  पर हमला किया और भागने की कोशिश कर रहे लोगों को गोली मार दी। 

गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है इजरायली सेना

इजरायल की वायुसेना गाजा पट्टी पर लगातार हमला करने के लिए 600 लड़ाकू विमानों और 300 रॉकेट लॉन्चरों की स्ट्राइक फोर्स का इस्तेमाल कर रही है। इन हवाई हमलों ने हमास से जुड़े हजारों ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इजरायल के हमले में अब तक 1900 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 7 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल का कहना है कि वो केवल आतंकी ठिकानों को टारगेट करके बमबारी कर रहा है। वहीं ऐसी खबरें हैं कि गाजा में हुए इन हमलों की जद में आम नागरिक भी आए हैं। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *