Chunav Manch: मध्य प्रदेश में चुनावी जंग का ऐलान हो गया है। पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। चुनावी रणनीतियां बनाई जा रही हैं। चुनाव आयोग ने भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के राजनीतिक माहौल सातवें आसमान पर है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को तय हो जायेगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। इसी बीच इंडिया टीवी पार्टियों की तैयारियां परखने और प्रदेश का राजनीतिक पारा जांचने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम चुनाव मंच के साथ भोपाल पहुंचा। यहां केंद्रीय रेल मंत्री और बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव ने इंडिया टीवी से बात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की कई अहम रणनीतियों का खुलासा किया और दावा किया कि वह इन चुनावो में जनता उन्हें आशीर्वाद देगी और एक बार फिर से उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
‘रेलवे में पिछले 9 साल में हुआ अहम बदलाव’
अपनी प्रजंटेशन के लिए प्रसिद्ध रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चुनाव मंच पर बताया कि देश में पिछले 9 वर्षों में रेलवे ने अभूतपूर्व विकास किया। रेलवे में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है और हमने पिछले 9 साल में 25,871 किलोमीटर नया ट्रैक बिछाया। इतना बड़ा नेटवर्क तो इटली, दक्षिण अफ्रीका का तो कुल रेलवे ट्रैक है। उन्होंने कहा कि हमने मध्य प्रदेश में पिछले 9 साल में जितना नया ट्रैक बिछाया उतना श्रीलंका में तो कुल ट्रैक है। रेल मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 9 साल में 37 हजार किलोमीटर का ट्रैक इलेक्ट्रीफीकेशेन कर दिया और मध्य प्रदेश में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रीफीकेशेन हो गया है।