bus hits container on Samruddhi Expressway in maharashtra death toll updates । महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 12 की मौत, दो दर्जन घायल


bus accident- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर में जा घुसी तेज गति से आ रही मिनी

महाराष्ट्र में बहुत बड़ा बस हादसा हुआ है। खबर है कि समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी एक बस कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत की खबर है और 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ये हादसा छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ जहां एक बस एक कंटेनर से टकरा गई। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 35 यात्री सवार थे।

समृद्धि एक्सप्रेसवे पर वैजापुर इलाके में हुआ हादसा


बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के ये हादसा हुआ जब तेज गति से आ रही एक मिनी बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। यह स्थान मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी। 

पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गयी। मृतकों में 5 पुरुष, 6 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की शामिल है। अधिकारी ने बताया कि 23 अन्य यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह खबर अपडेट हो रही है…  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *