Chunav Manch: इंडिया टीवी के मंच पर जुटेंगे मध्य प्रदेश की सियासत के तमाम दिग्गज नेता, आज दिनभर देखें लाइव कवरेज। Chunav Manch All the veteran leaders of Madhya Pradesh will gather on India Tv


Chunav Manch- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
भोपाल में हो रहा इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ का आयोजन

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडिया टीवी, एक विशेष कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़े तमाम दिग्गज इंडिया टीवी के मंच पर जनता के सवालों के जवाब देंगे। ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा और दिनभर चलेगा। 

इस कार्यक्रम को लेकर आपकी क्या राय है , उसे #ChunavManch और #IndiaTvChunavManch के साथ आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जनता के मन में क्या सवाल हैं और राजनेता उन सवालों का क्या जवाब देते हैं, ये सारे अपडेट्स आपको दिनभर के कार्यक्रम में देखने को मिल जाएंगे। 

मध्य प्रदेश में कब होंगे चुनाव?

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। ये नामांकन 28 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी और नाम की वापसी 2 नवंबर तक हो सकेगी। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। 

मध्य प्रदेश के सियासी हालातों पर नजर डालें, तो यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है। हालांकि बीएसपी और आम आदमी पार्टी राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में जुटी हुई है। बीजेपी की तरफ से बड़े नेता चुनाव प्रचार के मैदान में हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस चुनाव पर काफी फोकस कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल भी यहां रैली कर चुके हैं। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *