Congress releases a list of 144 candidates for the upcoming Madhya Pradesh Assembly polls । कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 144 उम्मीदवारों की लिस्ट, छिंदवाड़ा से कमलनाथ को टिकट


kamalnath- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट में कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। नवरात्रों के पहले दिन कांग्रेस ने ये सूची जारी की है। इससे पहले बीजेपी की अब तक चार प्रत्याशियों की सूची आ चुकी है। कांग्रेस की इस कैंडिडेट लिस्ट में तमाम कांग्रेसी कद्दावरों को टिकट मिले हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
























कांग्रेस प्रत्याशी का नाम विधानसभा सीट
डॉ गोविंद सिंह  लहार
केपी सिंह  शिवपुरी
जयवर्धन सिंह  राघोगढ़
लक्ष्मण सिंरुह चाचौड़ा
तरुण भनोट  जबलपुर पश्चिम
लखन घंगोटिया  जबलपुर पूर्व
कमलेश्वर पटेल सिहावल
अजय सिंह (राहुल भैया) चुरहट
नीलांशु चतुर्वेदी  चित्रकूट
मुकेश नायक पवई
ओंकार सिंह मरकाम डिंडोरी
आरिफ मसूद भोपाल पश्चिम
प्रियव्रत सिंह खिलचीपुर
कुणाल चौधरी काला पीपल
सज्जन सिंह वर्मा  सोनकच्छ
विजयलक्ष्मी साधो महेश्वर
बाला बच्चन राजपुर
विक्रांत भूरिया झाबुआ
उमंग सिंगार गंधवानी
जीतू पटवारी राऊ

यह खबर अपडेट हो रही है…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *