Israel-Hamas war Syrian media says Israel conducted the airstrike on Aleppo airport । इज़राइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे पर की एयरस्ट्राइक, सीरियाई मीडिया ने किया दावा


Israel-Hamas war- India TV Hindi

Image Source : PTI
गाजा पट्टी के समर्थन में प्रदर्शन के बाद फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों की इजरायली सेना के साथ झड़प

इज़राइल और हमास के बीच जारी जंग को आज 9वां दिन है। वहां दोनों ओर से लगातार हमले जारी हैं। इस सीरियाई मीडिया ने दावा किया है कि इज़राइल ने अलेप्पो हवाई अड्डे पर एयरस्ट्राइक की है। इज़रालय लगातार गाज़ा में हमास के ठिकानों को टारगेट कर रहा है। घातक मिसाइलें उत्तरी गाजा में लगातार हमास के ठिकानों को तबाह कर रही हैं। फिलिस्तीनी का दावा है कि गाजा में 2,228 लोग मारे गए हैं और 8,744 घायल हुए हैं। वहीं इज़रायल ने साफ कर दिया है कि उसका मिलिट्री ऑपरेशन को रोकने का एकमात्र तरीका है कि हमास बिना शर्त आत्मसमर्पण करे और सभी बंधकों को रिहा करे।

बॉर्डर पर पहुंचे पीएम नेतन्याहू


इज़रायली सेना के एक्शन के जवाब में अब हमास भी इज़रायल के कई शहरों पर रॉकेट दाग रहा है। हमास के आतंकी हमले में अब तक अमेरिका के 29  नागरिकों की भी मौत हुई है। इस जंग में ना अब इजरायल की सेना रुकने को तैयार है और न ही हमास झुकने को तैयार है। इस बीच इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा बॉर्डर पर जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान जवानों से बात भी की। नेतन्याहू किबुत्ज बीरी और किबुत्ज कफर अज्जा भी पहुंचे। यहां सेना के अधिकारियों ने उन्हें जंग की स्थिति की जानकारी दी।

यह खबर अपडेट हो रही है…

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *