Four people died after a truck was gutted in a fire on Pune-Bangalore highway accident


पुणे में ट्रक में लगी आग- India TV Hindi

Image Source : एएनआई
पुणे में ट्रक में लगी आग

पुणे : पुणे में स्वामी नारायण मंदिर के पास एक ट्रक में आग लगने से चार लोगों की मौत की खबर है। सोमवार देर रात यह हादसा पुणे-बैंगलोर हाइवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। 

रात नौ बजे हुआ हादसा

ट्रक में आग लगते ही इसकी सूचना नजदीकी फायर ब्रिगेड केंद्र को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक में लगी आग पर काबू पायाा। इस बीच पूरे हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।  सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अभय महाजन ने कहा कि यह घटना रात करीब नौ बजे स्वामीनारायण मंदिर के पास हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। 

सांगली से गुजरात जा रहा था ट्रक

उन्होंने बताया कि एक ट्रक सांगली से गुजरात जा रहा था, तभी स्वामीनारायण मंदिर के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और एक अन्य ट्रक में जा टकराया। महाजन ने बताया कि टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे वाहन पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। (इनपुट-एजेंसी)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *