Rekha showed her swag at Hema Malini birthday party dedicated superhit song kya khoob lagti ho for dream | हेमा मालिनी बर्थडे पर दिखा रेखा का स्वैग, दिग्गज एक्ट्रेस ने किया क्या खूब लगती हो पर डांस


Hema Malini, Hema Malini birthday, Rekha, kya khoob lagti ho- India TV Hindi

Image Source : X
हैमा मालिनी-रेखा

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के 75वें शानदार बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की कई सारी हस्तियां पहुंची और ड्रीम गर्ल को जन्मदिन की बधाई दी। हेमा मालिनी के जन्मदिन की पार्टी में उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल भी शानदार लुक में नजर आईं। हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में सलमान खान से लेकर जया बच्चन तक पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में सबसे ज्यादा लाइमलाइट रेखा के लुक ने चुराई थीं। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और रेखा बहुत अच्छी दोस्त हैं। वहीं अपनी दोस्त हेमा के जन्मदिन पर रेखा ने उनके लिए बॉलीवुड का एक प्यारा सा सुपरहिट सॉन्ग डेडिकेटेड किया।

ड्रीम गर्ल के लिए रेखा ने डेडिकेटेड सॉन्ग


हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में रेखा का अलग ही तरह का जलवा देखाने को मिला। रेखा और हेमा मालिनी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के जन्मदिन की पार्टी का है। इस वीडियो में आप रेखा और हेमा को साथ में डांस करते देख सकते हैं। रेखा ने अपनी दोस्त हेमा के लिए बॉलीवुड का सुपरहिट सॉन्ग ‘क्या खूब लगती हो’ डेडिकेटेड किया। दोनों का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। 

रेखा के लुक ने लूटी लाइमलाइट

हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में रेखा ने क्रीम कलर की हैवी सीक्वेंस वर्क की साड़ी में नजर आईं। रेखा जैसे ही रेड कार्पेट पर आईं तो उनके लुक को देखकर पैपराजी और सभी की नजरे उन्हीं पर थम गई। साड़ी में रेखा हमेशा की तरह शालीन और सदाबहार लग रही थीं। रेखा ने इस साड़ी से मैचिंग करता हुआ पोटली वाला पर्स कैरी भी हुआ था। इसके साथ ही हाथ में हैवी बैंगल पहने नजर आईं। एक्ट्रेस के इस अट्रैक्टिव ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

रेखा और विद्या बालन ने दिए पोज

रेखा इस मौके पर एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ भी शानदार पोज देते नजर आईं। इस वीडियो में रेखा और विद्या दोनों हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें, रेखा हमेशा इस तरह की हैवी वर्क की साड़ी पहने नजर आती है। साड़ी में वह ज्यादातर कांजीवरम साड़ी ही पहनती हैं। 

ये भी पढ़ें- 

Kuch Kuch Hota Hai के 25 साल पूरे होने पर काजोल फिर बनी ‘अंजलि’, दिखाई पुरानी वाली अदा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में सवी का सपना पूरा करने का वादा करेगा ईशान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Kangana Ranaut की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, एक्ट्रेस ने बताई वजह

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *