How panic spread simultaneously at 3 airports in France amid Israel Hamas war officials surprised/इजरायल-हमास युद्ध के बीच फ्रांस के 3 हवाई अड्डों पर एक साथ कैसे फैली दहशत, अधिकारी भी हैं हैरान


फ्रांस के एयरपोर्ट पर खलबली। - India TV Hindi

Image Source : AP
फ्रांस के एयरपोर्ट पर खलबली।

इजरायल हमास युद्ध के बीच फ्रांस के 3 हवाई अड्डों पर एक साथ उस वक्त दहशत फैल गई, जब हवाई यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए एयरपोर्ट पर जमा था। धमकी भरी एक सूचना से हरकत में आए फ्रांसीसी अधिकारियों ने तत्काल तीनों हवाई अड्डों को खाली करवा दिया। हवाई अड्डे के सघन सुरक्षा जांच कराई गई। मगर इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक या आतंकित करने वाली वस्तु नहीं मिली। तब जाकर अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांस ली। हमास पर इजरायल के पलटवार के बाद से ही फ्रांस में यहूदी कट्टरवादियों के निशाने पर हैं। फ्रांस के एक स्कूल में हमला करने के बाद बम से उड़ाने की भी धमकी मिल चुकी है। 

पहली बार नहीं है, जब फ्रांस में वर्साय पैलेस को उड़ाने की धमकी दी गई हो। सप्ताहांत के बाद से तीसरी बार बुधवार को भी इसे सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया। पूर्व राजकीय महल के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ एकाउंट पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी गई है। पुलिस ने बताया कि फ्रांस के ल्योन, टूलूज और लिली शहरों में सुरक्षा कारणों से तीन हवाई अड्डों को भी खाली करा लिया गया। पुलिस ने बताया कि फ्रांसीसी शहरों ल्योन, टूलूज और लिली में हवाई अड्डों पर हमलों की ईमेल के जरिये सूचना मिली थी।

जांच के दौरान सूचना को पाया गया फर्जी

पुलिस ने बताया कि हालांकि यह सूचना फर्जी पाई गई और जनता को याद दिलाया गया कि झूठी सूचना देने पर जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि लावारिस सामान मिलने के कारण नीस के रिवेरा शहर में हवाई अड्डे पर परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया। पुलिस ने बताया कि ऐसी ही सूचना मिलने पर लौवरे संग्रहालय और वर्साय पैलेस को शनिवार को खाली करा लिया गया था और शाही महल को मंगलवार को फिर से खाली कराया गया था। पिछले सप्ताह एरास में एक संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथी द्वारा एक स्कूली अध्यापक पर हमला किये जाने के बाद देश में सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। (एपी) 

यह भी पढ़ें

गाजा में घातक नरसंहार के बाद इजरायल ने पहली बार दिखाई दरियादिली, मानवीयता को लेकर किया ये फैसला

हमास आतंकियों के खिलाफ अमेरिका ने लिया ये तगड़ा एक्शन, सुनकर बौखला जाएगा ईरान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *