KBC 15 Amitabh Bachchan asked a very difficult question of history for 25 lakhs do you know the answer | KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने 25 लाख के लिए पूछा इतिहास का बेहद कठिन सवाल, क्या आपको पता है जवाब


KBC 15- India TV Hindi

Image Source : SONY TV
KBC 15

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। इस लिस्ट में जसकरन और जसनिल का नाम शामिल है। बुधवार को अमिताभ बच्चन ने अंबाला, हरियाणा से आए कंटेस्टेंट जीतेंद्र कुमार के साथ मजेदार गेम खेला। सीनियर अकाउंटेंट के पद पर नौकरी करने वाले जीतेंद्र 1 करोड़ के नजदीक तक पहुंच गए। 

12 लाख 50 हजार का सवाल

1799 में सेरिंगपट्टनम की घेराबंदी के बाद, ब्रिटिश सैनिकों को एक पदक दिया गया था जिसमें एक शेर किस जानवर को रौंद रहा था?

ऑप्शन्स

A. घोड़ा 


B. बाघ 

C. बारहसिंगा

D. हाथी

सही जवाब- B. बाघ 

ये सवाल जीतेंद्र कुमार को शायद खेल से बाहर का रास्ता दिखा देता, क्योंकि उन्हें ऑप्शन C ही सही लग रहा था। लेकिन जीतेंद्र ने ऐन मौके पर ऑडियंस पोल लाइफ लाइन ली। जब जनता ने B को बहुमत दिया तो जीतेंद्र ने भी जनता से साथ जाना चुना और वह 12 लाख 50 हजार जीत गए। 

25 लाख का सवाल 

इतिहास के सबसे बड़े पुस्तकालयों में से एक, प्रसिद्ध ‘हाउस ऑफ विजडम’ किस शहर में था, जिसे 1258 में मंगोलों ने नष्ट कर दिया था?

ऑप्शन्स

A. इस्तानबुल

B. यरुशलेम

C. बगदाद

D. समरकंद

सही जवाब- C. बगदाद

इस सवाल का सही जवाब न सूझने पर जीतेंद्र ने वीडियो कॉल वाली लाइफ लाइन चुनी, लेकिन उनके दोस्त भी जवाब नहीं दे सके। इसके बाद जीतेंद्र ने गेम छोड़ने का फैसला किया। लेकिन नियम के अनुसार जब जीतेंद्र ने एक ऑप्शन चुना तो वह इस्तानबुल था, जो गलत जवाब था। 

‘द आर्चीज’ का गाना ‘सुनो’ हुआ रिलीज, अगस्त्य नंदा का स्टाइल और सुहाना खान की स्कैटिंग जीत लेगी आपका दिल

आमिर खान के बेटे जुनैद खान के ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को किया दंग, तस्वीर देख पहचानना मुश्किल

श्रद्धा कपूर की हुई ‘कृष 4’ में एंट्री? जादू की तरह धूप लेते देख ऋतिक रोशन ने किया मजेदार कमेंट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *