राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत 83 नेताओं के नाम शामिल हैं। राजे को झालरापाटन से चुनाव में उतारा गया है। वहीं पार्टी आलाकमान ने इस बार नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल दी है। उन्हें चूरू की बजाय इस बार तारानगर से टिकट दी गई है। वहीं जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी को अब चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया गया है।
बता दें कि नरपत सिंह की जगह पर दिया कुमारी को टिकट दिया गया था। जिसके बाद नरपत सिंह के समर्थक विरोध कर रहे थे। अब उन्हें दूसरी सीट से टिकट देकर डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास माना जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी ने बीजेपी ने दूसरी सूची में अम्बेर से सतीश पुनिया सांगानेर से भजनलाल शर्मा को मौका दिया है। वहीं हाल ही में कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली ज्योति मिर्धा को पार्टी ने नागौर से उम्मीदवार बनाया है।
यहां देखें पूरी सूची –
खबर अपडेट हो रही है