नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और उनका पूरा परिवार हर साल शारदीय नवरात्र में जुहू के दुर्गा पंडाल में मां की सेवा करने में व्यस्त रहते हैं। इस बार भी स्टार बहनें रानी मुखर्जी और काजोल पूरी भक्ति के साथ जुटी हुई हैं। लेकिन शनिवार को पंडाल में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर काजोल के फैंस की सांसें रुक गईं। दरअसल, अचानक से काजोल स्टेज से नीचे गिर गईं।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, दुर्गा पूजा के पंडाल में काजोल व्यवस्थाओं में काफी बिजी रहती हैं। ऐसे में वह स्टेज पर चलते हुए फोन पर किसी से चैट कर रही थीं। उनका सारा ध्यान उनके फोन पर था। तभी वह स्टेज के किनारे पहुंचते ही वह अचानक से गिर गईं। वीडियो में हम देख सकते हैं कि काजोल जैसे ही लड़खड़ाईं तो नीचे खड़े लोगों ने उन्हें तुरंत संभाल लिया और वह पूरी तरह गिरने से बच गईं। इस बीच उनका फोन भी हाथ से छूट गया, उनके बेटे युग ने मां को सहारा दिया।
पिंक साड़ी में खूबसूरत दिखीं काजोल
काजोल सप्तमी के दिन जुहू में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पिंक साड़ी में नजर आईं। इस दौरान काजोल पूरी तरह से मां के लिए समर्पित दिखीं। वहीं, अभिनेत्री बीते दिन भी अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में सामिल हुईं, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि हर साल नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा उत्सव में मुखर्जी परिवार के सभी सदस्य भाग लेते हैं। यह पश्चिमी उपनगरों में सबसे बड़ी पूजाओं में से एक है। इस पूजा का आयोजन अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी द्वारा किया जाता है।
Janhvi Kapoor दशहरा के दिन से करने वाली हैं ये काम, Jr NTR की फिल्म ‘देवरा’ से जुड़ी है खबर
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अलग होने पर किया खुलासा, एक्ट्रेस संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो