Sushmita Sen Dhunuchi danced in the Durga pandal see in VIDEO how her daughter supported her | Sushmita Sen ने दुर्गा पंडाल में झूमकर किया धुनुची डांस, VIDEO में देखिए बेटी ने कैसे दिया साथ


Sushmita Sen Dhunuchi dance- India TV Hindi

Image Source : VIRAL BHAYANI
Sushmita Sen Dhunuchi dance

नई दिल्ली: इन दिनों देश भर में मां दुर्गा की भक्ति का माहौल है। जिसे देखो वो अपनी तरह से माता की भक्ति में लीन है। आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी शक्ति की आराधना कर रहे हैं। जहां जुहू के दुर्गा पंडाल में काजोल और रानी मुखर्जी देवी की आराधना कर रही हैं वहीं सुष्मिता सेन भी अपने परिवार के साथ दुर्गा पंडाल में नजर आईं। जहां उन्होंने कमर में साड़ी बांधकर खूब धुनुची डांस किया। जिसमें उनकी बेटी अलिसा ने भी मां का साथ दिया। 

काफी खूबसूरत दिखीं सुष्मिता सेन

अब ‘आर्या 3’ स्टार का ये धुनुची डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुष्मिता के लुक की बात करें तो उन्होंने गुलाबी साड़ी, पोनी टेल, माथे पर बिंदी, हाथो में कंगन पहनकर अपना पूजा लुक पूरा किया। वह इतनी खूबसूरत दिख रही थीं कि दुर्गा पूजा में मौजूद हर किसी की नजरें उन्हीं पा जा टिकीं। देखिए ये वीडियो…

क्या होता है धुनुची डांस 

कभी कोलकाता से शुरू हुई, धुनुची नृत्‍य की परंपरा आज पूरे देश में न‍िभाई जाती है। देश के कोने-कोने में बसे देवी भगवती के भक्‍त नवरात्र के द‍िनों में मां को प्रसन्‍न करने के ल‍िए धुनुची नृत्‍य करते हैं। मान्‍यता है देवी मां इस नृत्‍य से अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और साधक की मनोवांछित कार्यों की स‍िद्धी होती है। धुनुची नृत्य असल में शक्ति नृत्य है। बंगाल ट्रेडिशन में यह नृत्य मां भवानी की शक्ति और ऊर्जा बढ़ाने के लिए किया जाता है। 

‘आर्या 3’ से OTT पर छाने के लिए तैयार हैं सुष्मिता

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘आर्या 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह सीरीज 3 नवंबर को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज के पिछले 2 सीजन काफी हिट रहे थे। काफी दिनों से लोगों के इसका इंतजार था। 

‘सिंघम अगेन’ और ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ पर बनने लगे MEME, देखकर रोहित शेट्टी की भी फूट पड़ी हंसी

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी ने भी पहनी पुलिस की वर्दी, रोहित शेट्टी को कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन ओटीटी पर मचाएंगी गदर

Kajol के संग दुर्गा पूजा पंडाल में हुआ हादसा, अचानक लड़खड़ाईं और स्टेज नीचे गिरीं एक्ट्रेस- Watch Video

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *