म्युचूअल फंड यूनिट्स बेचे बिना भी SBI देता है लोन सुविधा, जानें प्रोसेस ब्याज दर सहित सबकुछ । Loan Against Mutual Fund Units: SBI MF loan interest rate processing fee and all you need to know


एसबीआई म्युचूअल फंड्स ने इसके लिए एप्रूव्ड स्कीम की लिस्ट भी जारी कर रखा है। - India TV Paisa
Photo:PIXABAY एसबीआई म्युचूअल फंड्स ने इसके लिए एप्रूव्ड स्कीम की लिस्ट भी जारी कर रखा है।

म्युचूअल फंड (Mutual Funds) निवेश का एक बेहतरीन साधन माना जाता है। अगर आपने एसबीआई म्युचूअल फंड्स  (SBI Mutual Fund) में निवेश किया है तो जरूरत पड़ने पर बिना अपने म्युचूअल फंड्स यूनिट को बेचे आप लोन (Loan Against Mutual Fund Units) भी ले सकते हैं। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। आप चाहें तो किसी भी ब्रांच में इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कितना ले सकते हैं लोन


एसबीआई (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, म्युचूअल फंड्स (Mutual Funds) यूनिट्स के बदले आप मिनिमम 25000 रुपये और मैक्सिमम 5 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसमें इक्विटी/हाइब्रिड/ईटीएफ म्युचूअल फंड के तहत 20 लाख रुपये तक और  डेट/एफएमपी म्युचूअल फंड के तहत 5 करोड़ रुपये तक लोन (Loan Against Mutual Funds)ले सकते हैं। इन दोनों कैटेगरी में मार्जिन क्रमश:50 प्रतिशत और 15 प्रतिशत है। एसबीआई म्युचूअल फंड्स ने इसके लिए एप्रूव्ड स्कीम की लिस्ट भी जारी कर रखा है।

कितना चुकाना होता है ब्याज

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मौजूदा समय में म्युचूअल फंड्स (SBI MF) यूनिट्स के बदले लिए गए लोन (Loan Against Mutual Fund Units) पर 11.05% का ब्याज चुकाना होता है। यह दर 15 जुलाई 2023 से लागू है। यहां यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि अप्लाई करते समय आपको प्रोसेसिंग फीस (SBI MF Loan Against Mutual Funds भी चुकानी पड़ती है। यह लोन अमाउंट का 0.50% + लागू सर्विस टैक्स (एसटी) (न्यूनतम: 1000 रुपये, अधिकतम: 10,000 रुपये + लागू एसटी) अप्लाई होता है। साथ में सालाना रिव्यू या रिन्युअल चार्ज 1000 रुपये + लागू एसटी लागू होता है।

लोन के लिए अप्लाई करते समय प्रोसेसिंग फीस भी लागू है।

Image Source : FILE

लोन के लिए अप्लाई करते समय प्रोसेसिंग फीस भी लागू है।

इन डॉक्यूमेंट्स की कॉपी की होगी जरूरत

  • लेटेस्ट मंथली सैलरी स्लिप जिसमें खुद का और को-एप्लीकेंट का डिडक्शन शो हो रहा हो।
  • अगर आप कर्मचारी हैं तो नियोक्ता से अपना और को-एप्लीकेंट का लेटेस्ट फॉर्म 16।
  • पिछले दो साल का फाइल किया गया इनकम टैक्स रिटर्न।
  • आइडेंटिटी प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आदि।
  • रेसिडेंस प्रूफ के तौर पर बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड।
  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमें आपकी सैलरी आती है।
  • अगर आप कर्मचारी हैं तो आपका ऑफिशियल एड्रेस।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *