Tickets given to Vasundhara Raje and 10 MLAs of her camp in Rajasthan election । राजस्थान चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट में छाई वसुंधरा राजे, खेमे के 10 विधायकों को टिकट


वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट- India TV Hindi

Image Source : PTI
वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। उससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 41 नामों की घोषणा की थी, जिसमें कई बड़े सांसदों का नाम भी था। बीजेपी पहली लिस्ट जारी होने के बाद उठे विरोध के सुर अभी थमे भी नहीं थे कि इस बीच पार्टी ने उम्मदीवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी, जिसमें 83 नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चलती दिखी। बीजेपी अलाकमान ने वसुंधरा राजे के करीबियों को टिकट देकर डैमेज कंट्रोल किया है।  

दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे को टिकट 

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे को टिकट दिया है, जो पांचवीं बार झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल दी गई है। उन्हें चुरू की बजाय तारानगर से टिकट दिया गया है। वे पहले भी तारानगर से चुनाव लड़ चुके हैं। कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्‍वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है। उनका मुकाबला विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से होगा। 

दूसरी लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट कटे

इस बीच, बीजेपी ने दूसरी सूची में आठ विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इनमें सूरसागर से सूर्यकांत व्यास, सांगानेर से अशोक लाहोटी, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या, सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया, नागौर से मोहन राम चौधरी, मकराना से रूपाराम, बड़ी सादड़ी से ललित कुमार ओस्तवाल और घाटोल से हरेंद्र निनामा शामिल हैं।

वसुंधरा गुट के विधायकों को टिकट

वसुंधरा राजे गुट से जिन 10 विधायकों को पार्टी का टिकट मिला है, उनमें मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी, संगरिया से गुरदीप सिंह शाहपिनी, निंबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, नौहर से अभिषेक मटोरिया, डग से कालूलाल मेघवाल, खानपुर से नरेंद्र नागर, मनोहरथाना से गोविंद रानीपुरिया, नीमकाथाना से प्रेम सिंह और बगरू से कैलाश चंद वर्मा शामिल हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *