Afghanistan Beat Pakistan By 8 Wickets In World Cup 2023 Match Rashid Khan Babar Azam । अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे में पाकिस्तान को धोया, ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो


Pakistan vs Afghanistan- India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है। पाकिस्तान की यह वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार है और उनके लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए थे, वहीं अफगानिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 49 ओवरों में पूरा करते हुए पहली बार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान को मात देने में कामयाब हो सके। वहीं अफगानिस्तान की ये वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी जीत है।

रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने दी बेहतरीन शुरुआत

अफगानिस्तान की टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 283 रनों का लक्ष्य मिला था। ऐसे में टीम को रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने निराश ना करते हुए पहले 10 ओवरों में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद गुरबाज और जादरान ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया और टीम का स्कोर 16वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी हुई। अफगानिस्तान की टीम को इस मैच में पहला झटका रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा जो 65 रनों की निजी पारी खेलते हुए शाहीन अफरीदी का शिकार बने।

रहमत और जादरान ने की अहम साझेदारी

रहमनुल्लाह गुरबाज का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रहमत शाह ने रन गति को धीमा नहीं पड़ने दिया और इब्राहिम जादरान के साथ स्कोर को लगातार बढ़ाते रहे। हालांकि जादरान बल्लेबाजी के दौरान जांघो में खिंचाव की वजह से तकलीफ में दिखाई दिए और इस वजह से वह 113 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलने के बाद हसन अली का शिकार बने। अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में अपना दूसरा विकेट 34वें ओवर में 190 के स्कोर पर गंवाया। जादरान और रहमत शाह के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

खबर में अपडेट जारी है

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान ने साल 2023 में पहली बार किया ये करिश्मा, अब्दुला शफीक की बदौलत हासिल किया बड़ा मुकाम

हार के बाद पाकिस्तान टीम दो फाड़! PCB ने उठाया ये कदम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *