Israel-Hamas War LIVE Israel kills Hezbollah commander 30 killed in Gaza air strike । इजरायल में हमास के पहले हमले का खतरनाक वीडियो आया सामने, देखकर सांसें थम जाएंगी


israel hamas war latest update- India TV Hindi

Image Source : PTI
इजरायल ने मार गिराया हिज्बुल्लाह का कमांडर

Israel-Hamas War LIVE: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है। रविवार से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा पर इजरायली हवाई हमले जारी हैं और उसके विमानों ने रात भर दक्षिणी लेबनान पर हमला किया। इस बीच, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली और जर्मनी सहित छह देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इज़राइल से “आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने के अधिकार” के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान किया। ऐसा तब हुआ जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास के अचानक हुए हमले के लिए इज़राइल द्वारा जवाबी कार्रवाई में गाजा में मरने वालों की संख्या 4,600 हो गई, जिसमें 1,400 लोग मारे गए थे। वहीं, फिलिस्तीन ने कहा है कि इजरायल के हमलों में गाजा में अबतक 4651 लोगों की मौत हो गई है और 14245 घायल हैं।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:

IDF टैंक ने मिस्त्र की सैन्य चौकी पर गलती से किया हमला, इजरायली सेना ने जाहिर किया दुख

इजरायल के युद्धक विमानों ने हमास के डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को कर दिया ढेर, फायर ब्रिग्रेड और तोपखाने का था जिम्मा

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *