Lawyers and police clash in Pakistan court, video goes viral| पाकिस्तान कोर्ट में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, वकील और पुलिस की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


Viral- India TV Hindi

Image Source : SCREEN GRAB
पाकिस्तान कोर्ट में भिड़े पुलिस और वकील

पाकिस्तान की चर्चा हर तरफ हो रही है। हम अफगनिस्तान से मिली करारी हार की बात नहीं कर रहे हैं। अगनिस्तान से हारने की वजह से तो पाकिस्तान की चर्चा सोशल मीडिया पर हो ही रही थी। मगर अभी एक कलेश का वीडियो वायरल होने की वजह से पाकिस्तान की बात हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर वकील और पुलिस के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है।

वकील और पुलिस के बीच लफड़ा

सोशल मीडिया पर आजकल पाकिस्तान कोर्ट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वकील और पुलिस ऑफिसर के बीच बहस होते हुए नजर आ रहा है। बहस के दौरान पुलिस ऑफिसर की आवाज तो काफी धीमी है जिस वजह से उसकी बाते समझ में नहीं आ रही है। लेकिन वकील की आवाज काफी तेज है। बहस के दौरान वकील पुलिस वाले को कहता है कि, ‘यह मेरा परिसर है तुम यहां से बाहर निकलो (Behave yourself adn get out)’। पाकिस्तान के वायरल वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि यह लड़ाई किस वजह से हुई इस बात की जानकारी वीडियो से नहीं मिल पाई है।

यहां देखिए कलेशी वीडियो

मजे लेते नजर आए लोग

इस कलेशी वीडियो को सोशल मीडिया पर @gharkekalesh नाम के पेज ने शेयर करते हुए बताया कि पाकिस्तान में वकील और पुलिस के बीच झगड़ा हुआ। 23 अक्टूबर 2023 को शेयर किए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 56 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर पाकिस्तान है तो इन्हें अंग्रेजी कैसे आती है? तो दूसरा यूजर लिखता है- पाकिस्तान में वकील और पुलिस का क्या काम है?

ये भी पढ़ें-

आखिरकार मिल ही गया रजनीकांत का जुड़वा भाई! वीडियो देख लोगों ने कहा- ‘मेले में खो गए थे क्या’

MDM अस्पताल में नागराज ने की सरप्राइज एंट्री, देखते ही चारों तरफ मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *