2 Hamas terrorists infiltrating into Israel via sea Israeli army destroyed them/समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसपैठ कर रहे थे 2 हमास आतंकी, इजरायली सेना ने पानी में ही कर दिया खल्लास; देखें वीडियो


समुद्र में हमास आतंकियों को इजरायली सेना ने किया खल्लास।- India TV Hindi

Image Source : AP
समुद्र में हमास आतंकियों को इजरायली सेना ने किया खल्लास।

इजरायली हमले में पूरी तरह से बर्बाद हो जाने के बाद भी हमास आतंकियों का हौसला अभी कम नहीं हुआ है। हमास के 2 आतंकी समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। मगर इजरायली सेना ने विशेष निगरानी यंत्रों से उनकी पड़ताल कर ली। इसके बाद इजरायली नौसेना और एयरफोर्स ने हमास आतंकियों को समुद्र में ही घेर लिया। फाइटर विमानों ने आतंकियों के ऊपर बमों की बारिश कर दी। इससे समुद्र में ही दोनों आतंकियों का काम खल्लास हो गया। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हमास आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास करने और इस दौरान उनके मारे जाने का वीडियो भी जारी किया है।

 

वीडियो में देखा सकता है कि दो हमास आतंकी समुद्री सुरंग के जरिये इजरायल के ज़िकिम क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे। घुसपैठ के बाद इजरायल में वह किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देना चाहते थे। मगर इस दौरान उनकी शिनाख्त हो गई और इजरायली सेना ने समुद्र में ही दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। बता दें कि हमास के आतंकवादी लगातार इजरायली नागरिकों की हत्या की कोशिशों में लगे हुए हैं। वह उन्हें बंधक भी बना रहे हैं। इजरायली सेना ने कहा है कि हमास आतंकियों को हम हर हाल में रोकेंगे। उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। 

 

इजरायली हमले में मारे जा चुके हैं हमास के टॉप आतंकी

इजरायली सेना के हमले में अब तक गाजा में हमास के ज्यादातर टॉप कमांडर और आतंकी मारे जा चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले आइडीएफ ने 1000 से अधिक आतंकियों और 12 से अधिक हमास कमांडरों के मारे जाने का आंकड़ा जारी किया था। जिन हमास आतंकियों को इजरायली सेना मारती है, उनका वीडियो भी जारी करती है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का प्रण है कि हमास आतंकियों का पूरी तरह सफाया करने के बाद ही दम लेंगे।

 

यह भी पढ़ें

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *