controversial punjab police cat turned murder convict pinky dead । पंजाब के चर्चित पुलिस ‘कैट’ गुरमीत सिंह पिंकी की मौत, डेंगू ने ली जान


gurmeet singh pinky- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
गुरमीत सिंह पिंकी कैट की चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के विवादास्पद ‘कैट’ से बर्खास्त पुलिसकर्मी और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले गुरमीत सिंह पिंकी की बुधवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, गुरमीत सिंह डेंगू से पीड़ित थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।

सजा पूरी होने से पहले ही किया था रिहा


गुरमीत सिंह को पिंकी कैट के नाम से भी जाना जाता था। उन्हें साल 2001 में लुधियाना में अवतार सिंह गोला की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। गुरमीत सिंह को तत्कालीन राज्य के डीजीपी सुमेध सिंह सैनी का संरक्षण और राजनीतिक रसूख प्राप्त था। जून 2014 में 10 साल की सजा पूरी होने से पहले ही उन्हें नाभा जेल से रिहा कर दिया गया था।

2015 में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर लगाया था ये आरोप

गुरमीत सिंह ने जनवरी 2001 में एक मामूली सी बात पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सिंह ने साल 2015 में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर आरोप लगाया था कि वह कम से कम 50 फर्जी मुठभेड़ों का गवाह है। अपने 6 पार्ट वाले वीडियो में, पिंकी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई हत्याओं का ग्राफिक विवरण दिया था, जिन्हें ऐसे कृत्यों के माध्यम से पदोन्नति मिली थी।

यह भी पढ़ें-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *