Ravana fell before Kangana Ranaut could reach video with slogan of Jai Shri Ram goes viral | कंगना रनौत से डरा रावण! दहन से पहले ही गिर गया, ‘जय श्री राम’ के नारे वाला Video Viral


Kangana ranaut, ravan dahan, tejas- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कंगना रनौत के पहुंचने से पहले गिरा रावण का पुतला।

24 अक्टूबर को देशभर में दशहरा मनाया गया। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी दशहरा की धूम रही। देश के हर हिस्से में अलग-अलग ट्रेडिशन के साथ 10 सिर वाले रावण का दहन कर के अच्छाई पर बुराई की जीत का संदेश दिया गया। दिल्ली के फेमस रामलीला मैदान में भी रावण दहन का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार अंदाज थोड़ा अलग था। इस बार 50 साल से चली आ रही प्रथा को बदला गया और इतने सालों में पहली बार किसी महिला ने रावण दहन किया। ये महिला कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत थीं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन्स के बीच कंगना ने लंकापति रावण का दहन किया। 

कंगना के पहुंचने से पहले ही गिरा रावण


वैसे कंगना के रामलीला मैदान पहुंचने से पहले अलग ही नजारा देखने को मिला। एक्ट्रेस रामलीला मैदान पहुंचतीं कि उससे पहले ही दहन के लिए तैयार किया गया रावण का पुतला गिर गया। रावण के पुतले को दोबारा खड़ा किया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने लंका नरेश का दहन किया। एक्ट्रेस का दहन करते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो धनुष बाण हाथ में लिए रावण की ओर निशाना लगाते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस धमाकेदार तरीके से दहन करती दिखीं। इस दौरान उनके साथ कई और लोग मंच पर नजर आए। हजारों की भीड़ में एक्ट्रेस का जलवा देखने को मिला। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया। एक्ट्रेस ने मंच से कहा कि इस देश के सबसे बड़े हीरो श्री राम हैं, उनसे पहले न कोई था और न ही आगे कोई होगा। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए।   

एक्ट्रेस का दिखा खूबसूरत स्टाइल

एक्ट्रेस इस दौरान नारंगी रंग की जरी वाली बनारसी साड़ी पहने नजर आईं। उन्होंने बालों में लाल रंग का गजरा भी कैरी किया था। इसके साथ कंगना हैवी ज्वेलरी भी कैरी की थी। उनका स्टाइल पूरी तरह से इंडियन था और वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। वैसे एक्ट्रेस धनुष-बाण चलाने में काफी मशक्कत करती नजर आईं। उनका बाण भी दो बार बदला गया। एक्ट्रेस के आस-पास खड़े लोग उन्हें धनुष-बाण चलाना सिखाते भी नजर आए। 

इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इस लुक की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में काफी ग्लैमरस अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं देकर उनके फैंस उनकी खूब तारीफें भी कर रहे हैं। 

इन फिल्मों में आएंगी नजर

बता दें, हाल में ही कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ रिलीज हुई थी। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्में वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती दिखेंगी। कंगना की इस फिल्म के कई पोस्ट और टीजर भी आ चुके हैं। इसके अलावा जल्द ही एक्ट्रेस ‘तेजस’ में भी नजर आने वाली हैं। इन दिनों वो इस फिल्म के प्रंमोशन्स में व्यस्त हैं।  

ये भी पढ़ें: सिंदूर खेला में दिखा कपिल शर्मा की रील पत्नी का बॉन्ग ग्लैमर, रानी मुखर्जी-अनुपमा ने डांस से चुराया फैंस का दिल

करीना से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने किया तलाकशुदा से प्यार और हंसी-खुशी बन गईं बीवी नंबर 2

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *