
घरेलू स्टॉक मार्केट (stock market) में कमजोरी का सिलसिला गुरुवार को भी देखने को मिला। शेयर मार्केट (share Market) ने अपनी शुरुआत लाल निशान में की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) आज सुबह मार्केट ओपन होते ही यानी 9 बजकर 15 मिनट पर 318 अंक लुढ़ककर 63730 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (nifty) भी 96.75 अंक टूटकर 19025.40 अंक पर कारोबार करता दिखा। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, मार्केट ओपन होते समय आज निफ्टी पर एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक घाटे में रहे।
प्री-ओपनिंग में भारी उठा-पटक
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार ने खुलते ही जोरदार तेजी दिखाई, लेकिन अगले ही पल जोरदार गोता लगा गया। आज सुबह 9 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 475 अंक उछलकर 64524.06 के लेवल पर चला गया था, लेकिन अगले ही पल सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर 134 अंक लुढ़ककर 63914.86 पर कारोबार करता दिखा। ठीक इसी तरह, एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी पहले 14.50 अंक की मजबूती के साथ 19136.65 पर खुला लेकिन तुरंत 22 अंक टूटकर 19099.30 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।