राजस्थान चुनाव के लिए बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट । Rajasthan Assembly Election 2023 BSP released the first list of candidates these 20 people got tickets


Rajasthan Assembly Election 2023 BSP released the first list of candidates these 20 people got ticke- India TV Hindi

Image Source : PTI
राजस्थान चुनाव के लिए बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज  पार्टी (बीएसपी) ने 20 उम्मीदवारों के नामों वाली पहली सूची को जारी कर दिया है। इस लिस्ट के मुताबिक मुंडावर से पृथ्वीराज, गोगुन्दा से दलपत गरासिया, झाड़ोल से निम्बाराम भील, सलूम्बर से कन्हैयालाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा, भीम से हुकमाराम, नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी, कुम्भलगढ़ से नारायणलाल, प्रतापगढ़ से कमल मीणा, आसपुर से दिलीप मीणा, चौरासी से विजयपाल रोत, घाटोल से बापूलाल गणावा, गढ़ी से सूर्यलाल खाट, कुशलगढ़ से हरेंद्र निमामा, मारवाड़ जंक्शन से गजरात कंवर, भादरा से रामनाथ शर्मा, लाड़नू से नियाज मोहम्मद, पोकरण से तुलसाराम, धोद से कालूराम मेहरड़ा, तारानगर से छोटूराम को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार

बता दें कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी किया था। इस लिस्ट में गंगानगर से  हरीश राहेजा, रायसिंहनगर से धन्ना राम मेघवाल, भद्रा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र मावर, नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा, खंडेला से राजेश वर्मा, नीम का थाना से महेंद्र मांडिया, श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा, अम्बेर से पीएस तोमर, विद्याधरनगर से संजय बियानी, बागरू से रितू सावरिया, मुंडावर से अनिता चौधरी, थानागाजी से कैलाश मीणा, वीयर से चरनदास जाटव को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस के उम्मीदवार

वहीं कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को जारी किया था। इस लिस्ट में नगर से वाजिब अली को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि पिछले बार वाजिब अली नगर से ही बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इस बार कांग्रेस से उन्हें टिकट मिला है। तीसरी लिस्ट के मुताबिक तारानगर से नरेंद्र बुड़ानिया, रतनगढ़ से पुषाराम गोदारा, नगर से वाजिब अली, धौलपुर से शोभा रानी कुशवाहा, करौली से लखन सिंह मीणा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार,  बंदीकुई से गजरात खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली उनियारा से हरीश चंद्र मीणा, सीकर से राजेंद्र पारीक, बागरू से गंगा देवी वर्मा, मसौदा से राकेश पारीख को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *