Due to a small mistake the company suffered a huge loss of Rs 25 crores| एक कप कॉफी गिराना कंपनी को पड़ गया महंगा, करीब 25 करोड़ रुपये में हुआ निपटारा, जानिए क्या है पूरा मामला


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
छोटी सी गलती कंपनी को 25 करोड़ की पड़ी

आपने अपनी जिंदगी में अनजाने से ना जाने कितनी ही चीजों को हाथ से गिराया होगा। कभी बर्तन तो कभी खाने का सामान हाथ से छूट कर गिर ही जाता है। मगर एक कर्मचारी के हाथ से एक कप गर्म कॉफी गिरने की वजह से कंपनी को 3 मिलियन डॉलर का नुकसान हो गया। अब आप सोचेंगे कि यह कॉफी काफी महंगी होगी इसलिए ही इतना नुकसान हुआ होगा। लेकिन नहीं यह बात नहीं है बल्कि यहां माजरा कुछ और है। आइए बताते हैं क्यो है पूरा मामला।

यहां जानिए पूरा मामला

दरअसल 2021 में एक 70 वर्षीय महिला जॉर्जिया में बने डंकिन के एक आउटलेट में कॉफी पीने के लिए गई थी। यहां उन्होंने एक कप गर्म कॉफी का ऑर्डर दिया। कर्मचारी जैसे ही कॉफी लेकर आया उससे एक छोटी सी गलती हो गई। दरअसल कप का ढक्कन थोड़ा ढ़ीला रह गया था और गलती से गर्म कॉफी महिला के पैरों पर गिर गई। महिला इस वजह से काफी बुरी तरह से जल गई। महिला इस मामले को लेकर कोर्ट में पहुंची जहां सुनवाई के बाद डंकिन कंपनी को 3 मिलियन डॉलर महिला को मुआवजे के तौर पर देने का फैसला हुआ।

किस दलील पर हुआ यह फैसला?

लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन के बेंजामिन वेच ने कोर्ट के सामने कहा कि, ‘महिला के ऑर्डर को लाते वक्त कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया और कप का ढक्कन खुला रह गया। इस कारण गर्म कॉफी महिला की जांघ, कमर और पेट पर गिर गया। इससे हमलिा सेकंड और थर्ड डिग्री तक जल गई।’

उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि, ‘चोट इतने गंभीर थे कि महिला को काफी लंबे समय तक बर्न यूनिट में हना पड़ा। इस घटना की वजह से महिला की पूरी जिंदगी बदल गई। उन्हें फिर से चलना सीखना पड़ा। वे आज भी धूप में नहीं जा सकती हैं। अपने घावों पर महिला को हमेशा क्रीम लगाए रखना पड़ता है।’ बेंजामिन ने यह भी बताया कि इलाज में महिला को 2 लाख डॉलर खर्च करना पड़ा।

मंगलवार को आया फैसला

इस मामले में पूरी दलील को सुनने के बाद बीते मंगलवार को कोर्ट में डंकिन का संचालन करने वाली फ्रेंचाइजी गोल्डन डोनट्स ने इस बात पर सहमति जताई कि वे महिला को 3 मिलियन डॉलर का मुआवजा देंगे। भारतीय मुद्रा के मुताबिक 3 डॉलर की कीमत 24 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपए हुए।

ये भी पढ़ें-

IAS Chai Wala: चाय में केला और चीकू देखकर लोगों का उड़ा फ्यूज, नाराज लोग बोले- ‘तुझे भगवान माफ नहीं करेगा’

इजरायली सैनिकों ने हमास के आतंकियों पर हमला कर बंधकों को छुड़ाया, IDF ने जारी किया ऑपरेशन का वीडियो

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *