यूपी: आगरा में पुलिसकर्मी को भारी पड़ गई आशिकी! लड़की के पिता की शिकायत पर हुआ सस्पेंड। UP News policeman in Agra Suspended on complaint of girl father due to their love story


UP Police - India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
यूपी पुलिस

आगरा: कहते हैं कि प्रेम कहानियों में अक्सर राह बहुत कठिन होती है और इंसान को अपना बहुत कुछ गंवाना भी पड़ता है। यूपी के आगरा में एक पुलिसकर्मी को इसी आशिकी की सजा मिली और लड़की के पिता की शिकायत पर उसे सस्पेंड कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

यूपी के आगरा के पिनाहट पुलिस थाने में तैनात एक सिपाही को एक युवती के साथ कथित प्रेम प्रसंग मामले में सस्पेंड किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने यह कार्रवाई युवती के पिता की तहरीर पर की लेकिन मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। 

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिपाही का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने मेरठ की अदालत में शादी कर ली है और प्रमाण पत्र भेजा है। मीणा ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेश: चुनाव से पहले तनाव, सियासी रैलियों के बीच भड़की हिंसा, एक पुलिसकर्मी की मौत, 200 से ज्यादा घायल 

पंजाब: वकील बेटे की शर्मनाक हरकत! मां को बेरहमी से पीटते हुए VIDEO वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *