Aam Aadmi Party announces second list of 21 candidates for Rajasthan Assembly elections । राजस्थान चुनाव के लिए AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 कैंडिडेट के नामों का किया ऐलान, जानें किसे मिला टिकट


राजस्थान चुनाव के लिए AAP के उम्मदीवारों की लिस्ट - India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
राजस्थान चुनाव के लिए AAP के उम्मदीवारों की लिस्ट

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अब तक 44 कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर दी है।

किसे कहां ये मिला टिकट?

‘आप’ ने दूसरी लिस्ट में बिकानेर वेस्ट से मनीष शर्मा, रतनागढ़ से डॉ. संजू बाला, सीकर से झाबर सिंह खिच्चर, शाहपुरा से रमेश्वर प्रसार सैनी, चौमू से हेमंत कुमरा कुमावत, रामगढ़ से विश्वेंदर सिंह, सवाई माधोपुर से मुकेश भूप्रेमी, बाली से लाल सिंह, जोधपुर से रोहित जोशी, खापुर से दीपेश सोनी को टिकट दिया है। 

पहली लिस्ट में ‘आप’ ने डॉ. हरीश रहेजा को गंगानगर सीट से प्रत्याशी बनाया है। यहां से बीजेपी की ओर से जयदीप बिहानी उम्मीदवार हैं। धन्ना राम मेघवाल को रायसिंहनगर, महंत रुपनाथ को भादरा और राजेंद्र मवाड़ को पिलानी सीट से टिकट दिया गया है। विजेंद्र डोटासरा को नवलगढ़, ऋतु सवारिया को बगरु और अनीता चौधरी को मुंडावर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। राजेश वर्मा को खंडेला, महेंदर मांडिया को नीम का थाना, अशोक शर्मा को श्रीमाधोपुर और पीएस तोमर को अंबेर विधानसभा सीट पर कैंडिडेट बनाया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *