Amit Shah attacks Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi | शाह ने राहुल-प्रियंका पर बोला बड़ा हमला


Madhya Pradesh Elections, Amit Shah, Rahul Gandhi- India TV Hindi

Image Source : FILE
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

छिंदवाड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी नेता अमित शाह ने शनिवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया। शाह ने कहा कि एक भाई और बहन की जोड़ी जिनकी ‘मूल उत्पत्ति इटली में है’, नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किये गये विकास को नहीं समझ पायेगी। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव (ST) सीट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राज्य के लोग इस साल 3 दिवाली मनाएंगे, जिसमें दूसरी बीजेपी की जीत के लिए और तीसरी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या में भगवान राम लला की मूर्ति की स्थापना के लिए है।

शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किए ताबड़तोड़ हमले

बता दें कि छिंदवाड़ा को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। कमलनाथ मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं। बीजेपी नेता शाह ने आरोप लगाया कि जब दुनिया भारत की विकास गाथा की प्रशंसा कर रही है, तब कांग्रेस को देश में कोई सकारात्मकता नजर नहीं आ रही है। शाह ने कहा,‘भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) चुनाव वाले राज्यों में घूमते हुए पूछते रहते हैं कि (बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा) क्या किया गया है, लेकिन वे इसे (विकास को) नहीं समझ पाएंगे क्योंकि उनका मूल स्थान इटली में है। जिनका मूल भारत में है, वे इसे स्पष्ट रूप से समझेंगे।’

‘मोदी जी ने न सिर्फ मंदिर बनाया बल्कि तारीख भी बता दी’

बीजेपी अक्सर राहुल और प्रियंका की मां सोनिया गांधी के इटौलियन मूल का मुद्दा उठाती रही है। शाह ने कहा,‘मध्य प्रदेश के लोग इस साल 3 दिवाली मनाएंगे। पहला रोशनी का त्योहार होगा, दूसरा तब होगा जब राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी (3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद)। तीसरी दिवाली तब होगी जब प्रधानमंत्री के हाथों राम मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी और जश्न मनाया जाएगा। राहुल बाबा, बीजेपी पर मंदिर वहीं बनायेंगे पर तारीख नहीं बतायेंगे कहकर तंज कसते थे। अब देखिए, मोदी जी ने न सिर्फ मंदिर बनाया बल्कि तारीख भी बता दी। राहुल जी बस वहां जाएं और संतुष्टि पाने के लिए आशीर्वाद मांगें।’

‘कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण में रोड़ा अटकाने की कोशिश की’

बता दें कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट में कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और साथ ही उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें दिए गए आमंत्रण का भी जिक्र किया था, जो 22 जनवरी को होने की उम्मीद है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण में रोड़ा अटकाने की कोशिश की। उन्होंने कहा,‘कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया और मुद्दे पर टाल-मटोल की,लेकिन प्रधानमंत्री बनने और दूसरी बार भारी जनादेश मिलने के बाद, मोदी ने भव्य तरीके से मंदिर की नींव रखी।’

Madhya Pradesh Elections, Amit Shah, Priyanka Gandhi

Image Source : FILE

प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश चुनावों में काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं।

‘कमलनाथ और दिग्विजय एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर आमादा’

शाह ने कहा,‘खतरनाक आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाकर मोदी जी ने देश में आतंकवाद के उभरने की सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया है। कमलनाथ पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता करोड़ों रुपये के कई घोटालों से जुड़े हैं और ‘वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर आमादा हैं।’ कमलनाथ का एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश में चुनाव टिकट न दिए जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों से कथित तौर पर ‘जाओ और दिग्विजय के कपड़े फाड़ो’ कहा था।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *