Virat Kohli needs 30 runs to complete 4000 runs against England across formats IND vs ENG World Cup । विराट कोहली बल्ले से बना सकते इंग्लैंड के खिलाफ खास कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते पीछे


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : AP
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम का अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत हासिल करते हुए इस समय प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत को अपना छठा मैच गत विजेता इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलना है। इस मैच में विराट कोहली पर एक बार फिर से सभी फैंस की नजरें रहने वाली हैं जो अब इस वर्ल्ड कप में बल्ले से काफी कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कुछ नए रिकॉर्ड अपने बल्ले से बनाते हुए भी दिख सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ बतौर भारतीय खिलाड़ी कर सकते कोहली ये खास उपलब्धि

विराट कोहली का बल्ला अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाफ जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। इस दौरान उनके सामने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली अभी तक सभी फॉर्मेट में मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 3970 रन बना चुके हैं, जिसके बाद यदि वह 30 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे।

वहीं कोहली इस मैच में 21 रन और बनाने के साथ भारत के लिए सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक टीम इंडिया की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ 3990 रन बनाए हैं। कोहली ने अब तक वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ 35 पारियों में 43.23 के औसत से कुल 1340 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस मैच में कोहली यदि 2 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे फॉर्मेट में अपने 150 छक्के भी पूरे कर लेंगे। बता दें कि कोहली ने अब तक इस वर्ल्ड कप में पांच पारियों में 118 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 354 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है।

भारतीय टीम के पास नंबर-1 की पोजीशन हासिल करने का मौका

टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जीत हासिल करते हुए फिर से प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 की पोजीशन हासिल करने का मौका होगा। अभी इस स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, भारतीय टीम के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन अफ्रीकी टीम का नेट रनेट उनसे काफी बेहतर है।

ये भी पढ़ें

World Cup: क्या चोट का बहाना कर मैदान से बाहर गए शादाब खान? इस दिग्गज के बयान से खड़ा हुआ बवाल

न्यूजीलैंड से जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान, सेमीफाइनल की राह अभी भी कठिन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *