MP Assembly Election 2023 congress vs bjp sholay enters in politics with jay veeru and gabbar singh । मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले चरम पर सियासत, शोले के जय-वीरू के साथ गब्बर की भी हुई एंट्री


mp assembly election 2023- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव के पहले सियासत चरम पर है और बयानबाजी से जहां-तहां छींटें और बौछार हो रही हैं। बयानबाजी के बीच हिन्दी की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले की भी एंट्री हो चुकी है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तुलना फिल्म शोले के जय-वीरू यानी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र से कर दी, तो इसपर बीजेपी भी कहां चुप बैठने वाली थी। बीजेपी ने इसपर चुटकी ली और दोनों नेताओं को फिल्म शोले के किरदार की तरह जेल से भागे हुए और घोखेबाज करार दिया।  

सुरजेवाला ने कहा-गब्बर कोई गड़बड़ नहीं कर पाएगा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘शोले’ के जय और वीरू की उपमा देते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का रिश्ता शोले के धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के जैसा है। उनके रिश्ते को गब्बर सिंह भी नहीं तोड़ पाया। सुरजेवाला ने भाजपा की तुलना गब्बर सिंह से की और कहा कि कोई गब्बर सिंह कुछ गड़बड़ नहीं कर पाएगा। पत्रकारों ने कांग्रेस नेता सुरजेवाला से मध्य प्रदेश की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के बदलाव और राज्य में टिकट वितरण को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच कथित मतभेदों को लेकर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में सुरजेवाला ने ये बातें कहीं। 

भाजपा ने कहा-कांग्रेस के जय-वीरू हैं धोखेबाज

सुरजेवाला के बयान पर तंज कसते हुए, राज्य भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सुरजेवाला का बयान इस तथ्य को उजागर करता है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जय और वीरू के ‘धोखेबाज’ पात्रों के समान हैं, जो जेल से भाग गए थे। इसीलिए तो मध्य प्रदेश में लोग दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार कहते हैं और करप्शन नाथ को भी कोई तवज्जो नहीं देता है। दोनों ने मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लूटा है। दोनों को जब भी मौका मिला उन्होंने आम जनता को लूटा है। इन दोनों से अबतक कोई नहीं बचा, ये दोनों धोखेबाज हैं।’

ये भी पढ़ें

राजस्थान में चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण के 46 उम्मीदवार करोड़पति, जानिए कौन है सबसे अमीर, किसके पास सबसे कम संपत्ति

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *