When wife gained weight, husband cheated, made lewd comment and said – ‘I will keep doing this’| पत्नी का बढ़ा वजन तो पति ने दे दिया धोखा, भद्दी टिप्पणी करते हुए कहा- ‘मैं ऐसा करता रहूंगा’


प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
पत्नी के वजन बढ़ने पर पति ने दिया धोखा

पति और पत्नी का रिश्ता काफी प्यारा रिश्ता होता है। दोनों हमेशा एक-दूसरे के सुख और दुख में खड़े रहते हैं, चाहे हालात जैसे भी हो। और यही बात उनके रिश्ते को और भी भरोसेमंद बनाता है। मगर एक शख्स ऐसा भी है जो अपनी पत्नी को धोखा देना गलत नहीं समझता है। उसकी पत्नी का वजन बढ़ा तो उसने अपनी पत्नी को धोखा दे दिया। इतना ही नहीं अपने पोस्ट में इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं इसे ऐसे ही जारी रखूंगा।

वजन बढ़ने पर पत्नी को दिया धोखा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक व्यक्ति ने बताया, ‘उसकी पत्नी मोटी हो गई इसलिए उसने उसे धोखा देने का फैसला किया। उसने बताया कि जब दोनों 20 साल के थे तब उनकी शादी हुई थी और अब शादी को 15 साल से ज्यादा हो गए हैं।’

उसने आगे बताया कि जब मेरा बेटा और बड़ा हो जाएगा, जो अभी 4 साल का है तो वह अपनी पत्नी को तलाक दे देगा।

धोखा देना बंद नहीं करूंगा

शख्स ने भद्दी टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘मैं अपनी बदसूरत पत्नी को धोखा देना बंद नहीं कर  सकता हूं। मुझे इस बात का बुरा भी नहीं लगता है। हमारी शादी को 15 साल हो गए हैं जिसमें शुरू के 7 साल काफी अच्छे से बीते मगर अब मेरी पत्नी फूल कर गुब्बारे जैसी हो गई है। इसलिए मैं अब उसकी तरफ आकर्षित नहीं हूं।’

उसने आगे बताया कि, मैंने अपनी एक विवाहित महिला सहकर्मी और अपनी एक दोस्त के साथ संबंध बनाया है और मुझे यह किसी भी तरह से गलत नहीं लगता है।

लोगों को आया गुस्सा

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोगों को काफी गुस्सा आया। एक यूजर ने लिखा- तुम अपनी पत्नी को तलाक दे दो ताकि वह और शर्मिंदा ना हो। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- तुम तो बस अपनी पत्नी को तलाक दे दो। तुम अपने बच्चों को यह सीखा रहे हो कि, जब तुम अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं हो तो उसे धोखा दे सकते हो। यह पूरी तरह से गलत है। अभी बच्चा छोटा है इसलिए वह इस पूरी तरह से नहीं समझ पाएगा मगर बड़ा होने के बाद वह इस बात को समझ जाएगा।

ये भी पढ़ें-

साबुन खाती लड़की का वीडियो हुआ वायरल, लेकिन लोगों ने क्यों कहा- ‘यह सब छलावा है’

“सुन रौशनी, अब ये गुलामी मेरे से नहीं होगी”; ऑडियो भेजकर बंदे ने किया ब्रेकअप, कारण जानकर आपको नहीं होगा यकीन

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *