massive fire in bengaluru veerbhadranagar 10 buses burnt seen smoke cloud । बेंगलुरु के वीरभद्र नगर में अचानक लगी भीषण आग, 10 बसें जलकर हुईं खाक-देखें वीडियो


bengaluru fire- India TV Hindi


बसों में लगी भीषण आग

बेंगलुरु: वीरभद्र नगर स्थित बस स्टैंड के पास एक गैरेज में अचानक आग लग गई और काफी ऊंचा धुएं का गुबार दिखा, जिससे पूरा आसमान काला-सा दिखने लगा। गैरेज में लगी आग में 10 बसें जलकर खाक हो गईं। जानकारी के मुताबिक गैरेज में रखी कई बसों में आग लग गई है. आशंका जताई जा रही है कि आग गैराज से शुरू और धीरे-धीरे उसने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर अग्निशमन दल पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने का सटीक कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। 

देखें वीडियो

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *