National Games 2023 Day 6 Summery Jyothi Yarraji Break Her Own National Records Haryana Won To। National Games 2023 में छठे दिन ज्योति याराजी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दिल्ली ने स्वीमिंग में दिखाया दम


 Jyothi Yarraji- India TV Hindi

Image Source : NATIONAL GAMES 2023/TWITTER
ज्योति याराजी

गोवा में इस समय 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छठे दिन एथलेटिक्स के भी कई विभिन्न इवेंट्स हुए, इसके अलावा स्वीमिंग में भी हुए इवेंट्स ने फैंस ने कई नए नेशनल रिकॉर्ड बनते हुए देखे। भारत की महिला धावक ज्योति याराजी जो आंध्र प्रदेश से आती हैं उन्होंने 100 मीटर हर्डल रेस को रिकॉर्ड समय में पूरा करते हुए अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया और गोल्ड मेडल जीता। ज्योति ने इस रेस को सिर्फ 13.22 सेकेंड में पूरा किया और एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने का काम किया। बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में ज्योति ने सिल्वर पदक को अपने नाम किया था और उनका इस समय शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है।

तेजस अशोक ने भी तोड़ा अपना नेशनल रिकॉर्ड

महाराष्ट्र के तेज अशोक ने पुरुषों के 110 मीटर हर्डल रेस को 13.71 सेकेंड में पूरा करने के साथ अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा और इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। तेजस का इससे पहले 13.80 सेकेंड का रिकॉर्ड था। छठे दिन भी महाराष्ट्र के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और इससे मेडल टैली में राज्य पहले स्थान को बरकरार रखने में कामयाब हुआ। महाराष्ट्र ने अब तक 114 मेडल जीते हैं, जिसमें 47 गोल्ड, 34 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

हरियाणा ने पदकों की संख्या पहुंचाई 50, दिल्ली ने भी दिखाया दम

दिल्ली के कुशाग्र रावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्वीमिंग में 15:38.73 का समय लेते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने का काम किया। वहीं दिल्ली की ही भाव्या सचदेवा ने महिलाओं की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में 9:08.60 का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने के साथ गोल्ड मेडल जीता। दिल्ली की टीम मेडल टैली में अब 27 पदकों के साथ 11वें स्थान पर है। वहीं हरियाणा ने भी अपने पदकों की संख्या 50 पहुंचाने के साथ खुद को दूसरे स्थान पर बरकरार रखा हुआ है।

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं केन विलियमसन, फर्ग्युसन के खेलने पर सस्पेंस

पाकिस्तानी कोच ने बताई अपनी टीम के खराब प्रदर्शन की असल वजह, कहा- हमारे लिए ये विदेशी परिस्थितियां





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *