Income Tax भरने में भारतीयों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 7.85 करोड़ पहुंचा आंकड़ा। Indians set a new record in paying income tax, figure reached Rs 7.85 crore


Income Tax भरने में भारतीयों ने बनाया नया रिकॉर्ड- India TV Paisa
Photo:FILE Income Tax

देश में आईटीआर यानी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक असेसमेंट ईयर 2023-24 में 31 अक्टूबर तक 7.85 करोड़ लोगों ने आईटीआर दाखिल किया है। बता दें, 31 अक्टूबर, 2023 फॉर्म 10बी, 10बीबी और फॉर्म 3सीईबी जैसे महत्वपूर्ण आईटीआर फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख थी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 31 अक्टूबर तक 7.65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आईटीआर दाखिल किया है। असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 7 नवंबर,2022 तक दाखिल किए गए 6.85 करोड़ आईटीआर से 11.7 प्रतिशत ज्यादा है।  

7.51 करोड़ रिटर्न को किया गया प्रोसेस 

इनकम टैक्स विभाग की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 31 अक्टूबर, 2023 तक कुल जमा आईटीआर में से 7.51 करोड़ आईटीआर को प्रोसेस और वेरिफाई किया जा चुका है। 7.51 वेरिफाइड रिटर्न में से 7.19 करोड़ आईटीआर को प्रोसेस किया जा चुका है जो कि वेरिफाइड आईटीआर का 96 प्रतिशत है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दावा किया कि उसके ई-पोर्टल ने उन दिनों भारी ट्रैफिक को सफलतापूर्वक संभाला जब आईटीआर फाइलिंग और अन्य फॉर्म जमा करना अपने पीक पर था।

आगे कहा कि हेल्पडेस्क से करदाताओं को इनबाउंड कॉल, आउटबाउंड कॉल, लाइव चैट, वीबेक्स और सह-ब्राउजिंग सत्र के माध्यम से सहायता प्रदान की गई थी। हेल्पडेस्क टीम ने ऑनलाइन रिस्पांस मैनेजमेंट (ओआरएम) के माध्यम से विभाग के ट्विटर हैंडल पर प्राप्त प्रश्नों के समाधान का भी समर्थन किया। उसी के बारे में शैक्षिक वीडियो भी ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपलोड किए गए थे।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *