दिल्ली-एनसीआर बना गैस चेंबर
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सर्दी-खासी और जुकाम जैसी बीमारियों से लगातार जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई (Delhi Air Quality Index) गंभीर की कैटेगरी में है। दिल्ली के आयानगर में एक्यूआई 464 है। वहीं द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट टी3 का एक्यूआई 480 दर्ज किया गया है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकाक 504 दर्ज किया गया था।