Virat Kohli 49th ODI century in India vs South ODI World Cup match | विराट कोहली का 49वां वनडे शतक, अब सचिन को पीछे छोड़ने से एक कदम दूर


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Virat Kohli

Virat Kohli, 49th ODI Century: विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक है। विराट कोहली इस शतक के साथ ही सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतक वाले रिकॉर्ड के बराबर भी पहुंच गए हैं। उनके नाम अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक दर्ज है। विराट कोहली काफी लंबे समय से इस शतक के इंतजार में थे। वह इस शतक से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन और श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाकर आउट हो गए थे। बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में तो यह उनका 79वां इंटरनेशनल शतक हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  1. विराट कोहली – 49 शतक (277 परियां)
  2. सचिन तेंदुलकर – 49 शतक (452 परियां)
  3. रोहित शर्मा – 31 शतक (259 परियां)
  4. रिकी पोंटिंग – 30 शतक (365 परियां)
  5. सनथ जयसूर्या – 28 शतक (433 परियां)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *