IIT Jammu Recruitment 2023: रजिस्ट्रार समेत कई पदों पर निकली भर्ती, लाख के पार तक मिलेगी सैलरी-IIT Jammu Recruitment 2023 for Various 59 posts including Registrar salary will be beyond lakhs


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

IIT Jammu Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी जम्मू ने रजिस्ट्रार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitjammu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती क लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। 

IIT Jammu Recruitment 2023 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान 59 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। विस्तृत रिक्तियों का उल्लेख उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अधिसूचना में देख सकते हैं। 

कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को पदानुसार 29200 रुपये से लेकर 2 लाख 18 हजार दो सौ रुपये वेतन मिलेगा।  

IIT Jammu Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ग्रुप ए पदों के लिए ₹1000 और ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए ₹500 है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। हालाँकि, उन्हें प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में ₹200 की गैर-वापसीयोग्य राशि का भुगतान करना होगा।

IIT Jammu Recruitment 2023 जानिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iitjammu.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर जॉब्स पर क्लिक करें
  • इसके बाद, गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • फिर आवेदन पत्र भरें
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

ये भी पढ़ें: 

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा कब हुआ


 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *