NPS: How much contribution for pension of Rs 50,000 per month, know full calculation here। NPS: 50,000 प्रति माह पेंशन के लिए कितना देना होगा योगदान, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन


NPS 50,000 प्रति माह पेंशन के लिए कितना देना होगा योगदान- India TV Paisa
Photo:PEXELS NPS

NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम एक सरकारी योजना है। इसकी मदद से वेतन पाने वाले लोग आसानी से अपने रिटायरमेंट प्लानिंग कर सकते हैं। इस योजना का फायदा यह है कि 18 वर्ष की आयु से ही इसमें शुरू किया जा सकता है। इससे आपके पैसे को बढ़ने का अधिक समय मिल जाता है और आप रिटारयरमेंट के लिए एक बड़ा फंड एकत्रित कर सकते हैं।

नेशनल पेंशन सिस्टम से करें रिटायरमेंट प्लानिंग

नेशनल पेंशन सिस्टम को केंद्र सरकार की ओर से एक जनवरी, 2004 को शुरू किया था। शुरुआत में ये केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए थी, लेकिन बाद में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इसके बाद कोई भारतीय नागरिक रिटायरमेंट के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है।

कैसे काम करती है NPS?

NPS एक लंबी अवधि की योजना है। इसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की ओर से चलाया जाता है। इसमें 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। एनपीएस में 60 वर्ष की आयु के बाद एकत्रित हुई राशि में 60 प्रतिशत की राशि एकमुश्त निकाल सकते हैं। बाकी 40 प्रतिशत राशि को एनुटी में निवेश करना होता है। इस पैसे का इस्तेमाल पेंशन देने के लिए किया जाता है। आमतौर पर एनपीएस में 9 से 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है।

टैक्स और अन्य बेनिफिट्स

एनपीएस में इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट और सेक्शन 80CCD1(B)के तहत 50,000 रुपये की छूट दी जाती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है।

कैसे मिलेगी 50,000 रुपये प्रति माह पेंशन?

एनपीएस कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई 25 वर्ष का व्यक्ति 6,531 रुपये प्रति माह का योगदान 60 वर्ष तक एनपीएस में देता है तो उसे 60 वर्ष के बाद 50,005 रुपये की पेंशन प्रति महीने मिलेगी। इस दौरान वह 27,43,020 रुपये निवेश करेगा और  2,50,02,476 रुपये फंड एकत्रित हो जाएगा। इसमें उसे 2,22,59,456 रुपये का फायदा होगा।

(नोट:यहां रेट ऑफ रिटर्न 10 प्रतिशत माना गया है।)

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *