madhya pradesh assembly election news live bjp congress shivraj singh chouhan kamalnath । ‘इंडिया’ टूट रहा है, मप्र को ‘कांग्रेस का एटीएम’ न बनने दें- राजनाथ सिंह


विपक्षी गुट I.N.D.I.A. टूट रहा है- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी गुट I.N.D.I.A. टूट रहा है क्योंकि इसके घटक एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में ग्वालियर (ग्रामीण) और भोजपुर (रायसेन) विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रदेश ‘कांग्रेस का एटीएम न बनने पाए’। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सभी सरकारें भ्रष्टाचार से दागदार थीं और इसके कुछ मंत्री पहले जेल जा चुके हैं, जबकि भाजपा की सरकारों पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। उन्होंने कहा, चूंकि भाजपा का आधार बढ़ रहा था और पीएम मोदी मजबूत हो रहे हैं इसलिए विपक्षी दल ‘इंडिया’ के गठन के लिए एक साथ आए।

 










Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *