मिजोरम विधानसभा चुनावों में 40 सीटों पर 174 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
आइजोल: मिजोरम में आज विधानसभा की 40 सीटों के मतदाता अपना नुमाइंदा चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है जो कि शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
मिजोरम विधानसभा चुनाव से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें: