Pakistan army officer, 3 soldiers killed in encounter | पाकिस्तानी सेना पर फिर बरसा आतंकियों का कहर


Pakistan News, Pakistan Army News, Pakistan Latest News- India TV Hindi

Image Source : AP FILE
पाकिस्तान में इस साल हुए आतंकी हमलों में कई सैनिकों की जान जा चुकी है।

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों का कहर एक बार फिर पाकिस्तानी सेना पर टूटा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूबे के खैबर जिले के तिराह इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी सेना का एक अधिकारी और 3 सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘अंतर सेवा जनसंपर्क’ (ISPR) ने एक बयान में बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हसन हैदर और 3 सैनिक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान मारे गए। बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल हैदर के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना के जवानों ने प्रभावी ढंग से आतंकवादियों को घेर लिया।

ऑपरेशन में 3 आतंकवादी भी ढेर

ISPR द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन के तहत 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा 3 अन्य आतंकवादी जख्मी भी हुए हैं। ISPR के मुताबिक, क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई और आतंकवादी मिलने पर उसे खत्म किया जा सके। अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल-हक काकड़ ने सेना के अधिकारी और 3 सैनिकों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मुल्क से पूरी तरह से खत्म करने तक दहशतगर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी।

शुक्रवार को मारे गए थे 14 सैनिक

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले किए हैं जिसमें दर्जनों की संख्या में सैनिक और अधिकारी मारे गए हैं। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें में कम से कम 14 सैनिक मारे गए। बलूचिस्तान में बीते शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले को इस साल का सबसे वीभत्स हमला माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं। वहीं, पिछले महीने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरक्षा जांच चौकी पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के कम से कम 3 सैनिक घायल हो गए थे।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *