Noida Police issued traffic advisory regarding Dhanteras and Diwali, know which roads will open । धनतेरस, दीपावली को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे खुले?


NOIDA Police- India TV Hindi

Image Source : PTI
नोएडा पुलिस ने आगामी त्योहारों को लेकर आम जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

गौतमबुद्धनगर शहर को लेकर नोएडा पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। ये एडवाइजरी धनतेरस, दीपावली के मद्देनजर जारी की गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने एडवाइजरी जारी करते हुए जानकारी दी है कि धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज त्योहार के अवसर पर शहर के विभिन्न बाजारों जैसे- अट्टा, मार्केट सेक्टर 27, इन्दिरा मार्केट सेक्टर 27, सेक्टर 18, GIP मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्केट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर, होशियारपुर, शॉपरिक्स मॉल, सेक्टर 37, बॉटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी आदि में ट्रैफिक जाम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था एवं डायवर्जन किए हैं।

सेक्टर 18 मार्केट, डीएलएफ मॉल आदि बना नो-पार्किंग जोन 

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, अट्टा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, सेक्टर 18 मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आस-पास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। अगर कोई वाहन नो-पार्किंग जोन में खड़ा पाया गया तो उसे क्रेन द्वारा टो कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अट्टापीर चौक से कार मार्केट रूट बंद

वहीं, अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 और अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है जैसा कि पहले से ही लागू है। वहीं, आमजन व वाहन चालक अट्टा मार्केट, इन्दिरा मार्केट, ब्रहमपुत्र मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति/चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में और इसके अतिरिक्त सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे।

देखें पुलिस का पूरा प्लान

Traffic Advisory

Image Source : INDIA TV

ट्रैफिक एडवाइजरी

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक अन्य जगहों पर वाहनों की अधिकता के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था और डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा।

1- लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। इस नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर उनका ई-चालान कर दिया जाएगा व वाहन को मार्ग से नहीं हटाए जाने पर क्रेन द्वारा टो भी किया जा सकता है।

2- अट्टा मार्केट सैक्टर 27, इन्दिरा मार्केट सैक्टर 27, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्केट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना और दादरी पर जरूरत के मुताबिक यातायात का डायवर्जन किया जा सकता है।

3- सभी वाहन चालक धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

4- ट्रैफिक सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आम जनता को धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज त्योहर की शुभकामना दी है। साथ ही अपील भी की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु आमजन वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग करें। 

ये भी पढ़ें:

यूपी का ऐसा दिल दहलाने वाला दृश्य हो रहा वायरल, वीडियो देख निकल पड़ेंगे आंखों से आंसू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *