india tv fact check viral video of auction of Afghan women is of kurdish activists street play । Fact Check: असली नहीं है अफगानी महिलाओं की नीलामी का ये वीडियो, स्ट्रीट प्ले का है दृश्य


अफगानी महिलाओं की...- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अफगानी महिलाओं की नीलामी के वीडियो का फैक्ट चेक

India TV Fact Check: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा है कि सड़क पर बुर्का पहने दिख रहीं महिलाओं को बोली लगाकर बेचा जा रहा है। इस वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अफगानिस्तान का है, जहां इस तरह महिलाओं को सड़क पर सरेआम बेचा जा रहा है। हालांकि जब हमने इसका फैक्ट चेक किया तो वीडियो के साथ किया जाने वाला दावा गलत निकला और ये वीडियो लंदन में हुए एक स्ट्रीट प्ले का निकला।

क्या हो रहा वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक movies & web series नाम से एक पेज है जिसपर इस वीडियो को अपलोड किया गया है। ये वीडियो 31 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया था। इसके साथ कैप्शन में लिखा है,

“अफ़ग़ानिस्तान Afghanistan Taliban People Selling Muslim Afghani Women In Kabuli……ईश्वर की लाठी बड़ी बेआवाज होती है… आज भी गजनी मे शिलालेख है जिस पर लिखा है “दुख्तरे हिंदुस्तान नीलामे 2 दीनार “… कभी जिस अफगानिस्तान मे हिन्द की बेटियां दो दो दीनार में नीलाम की गई थीं आज उन्हीं पठानों की बेटियां बिना कोई मोल लूटी जा रही हैं शायद उनके शरीयत में यही लिखा हो लेकिन हम निंदा करते है… रक्षा प्रभु।”

(कैप्शन को जस का तस लिखा गया है)

fact check

Image Source : SCREENSHOT

फेसबुक पर गलत दावे के साथ वायरल हो रहा ये वीडियो

इंडिया टीवी ने किया फैक्ट चेक

जब हमने इस वीडियो को के कुछ कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया तो कुछ रिजल्ट सामने आए। इस दौरान हमें यूट्यूब पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली। जो Polski Polak नाम के चैनल पर 7 अक्टूबर 2017 को अपलोड की गई थी। इसके शीर्षक में लिखा था- auctioning women on the street of London (लंदन की सड़क पर महिलाओं की नीलामी) 

इस वीडियो में दिख रहा है कि ये कहीं घने ट्रैफिक वाली जगह पर चल रहा है और साथ ही आस पास ऊंची इमारतें और लाल रंग की डबल डेकर बस भी चल रही हैं (जो लंदन खास तौर पर लंजन में चलने के लिए फैमस हैं)। साथ ही पीछे से जितने भी वाहन निकल रहे हैं, वे सभी किसी यूरोपीय देश के लग रहे हैं। हमारा इस बात पर भी ध्यान गया कि इस ‘नीलामी’ के दौरान आसपास के लोग अफगानी लिबास की बजाय वेस्टर्न कपड़ों में हैं और साथ ही वहां खड़े कुछ लोग (जो पत्रकार लगते हैं) इसकी फोटो खींच रहे हैं।

इस यूट्यूब वीडियो से हिंट मिली तो हमने इसको लेकर कुछ कीवर्ड से गूगल सर्च किया। काफी छानबीन के बाद हमें BBC की एक खबर मिली। इस खबर की हैडलाइन थी- The mock Islamic State slave auction in London (लंदन में नकली इस्लामिक स्टेट गुलामों की नीलामी) 

fact check

Image Source : SCREENSHOT

BBC की वेबसाइट पर मिली घटना से संबंधित खबर

ये खबर 20 अक्टूबर 2014 को प्रकाशित की गई थी और इसमें लिखा है, “कुर्दिश कार्यकर्ताओं द्वारा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान जारी है – लंदन के मध्य में एक नकली “इस्लामिक स्टेट सेक्स स्लेव मार्केट” का वीडियो यूट्यूब पर सवा लाख से अधिक बार देखा गया। 14 अक्टूबर को फिल्माया गया यह सीन ‘कंपैशन 4 कुर्दिस्तान’ द्वारा आयोजित किया गया था, जो कुर्द प्रवासियों का एक समूह है जो इराक में आईएस की कथित कार्रवाइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।”

fact check

Image Source : SCREENSHOT

Newsweek की एक खबर में प्रदर्शन के बार में लिखा

इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च की मदद से इसके बारे में और जानकारी निकालने की कोशिश की तो Newsweek की एक खबर मिली। ये खबर 15 अक्टूबर 2015 को प्रकाशित की गई थी। इस खबर में लिखा है,”एक विवादास्पद प्रचार स्टंट में, कुर्द प्रदर्शनकारियों ने कल शाम इराक और सीरिया के क्षेत्रों में पकड़ी गई महिलाओं की नकली नीलामी में इस्लामिक स्टेट, जिसे आमतौर पर आईएसआईएस के नाम से जाना जाता है, की स्टेट सेक्स स्लेव मार्केट पर ध्यान आकर्षित करने के लिए लंदन की सड़कों पर प्रदर्शन किया।”

पड़ताल में क्या निकला?

इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में हमने पाया कि वायरल हो रहा ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि साल 2014 का है। ये प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने लंदन में  “इस्लामिक स्टेट सेक्स स्लेव मार्केट” नाम से स्ट्रीट प्ले किया था।

ये भी पढ़ें-

Fact Check: कांग्रेस विधायक ने मंच पर अपनी पत्नी को दी थी फ्लाइंग किस, गलत दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो

Fact Check: सचिन पायलट के नामांकन की नहीं है ये तस्वीर, कुछ और ही निकली सच्चाई

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *