Retired soldier trapped in honeytrap commits suicide | हनीट्रैप में फंसे रिटायर्ड फौजी ने किया सुसाइड


Honeytrap, Honeytrap News, Honeytrap Suicide- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE
महिला ने आरोपी को वीडियो और तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल किया था।

कोडागु: कर्नाटक के कोडागु जिले में हनी ट्रैप में फंसे एक रिटायर्ड फौजी द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता रिटायर्ड सैनिक का शव बुधवार को कोडागु जिले में एक झील से बरामद हुआ। मृतक की पहचान मडिकेरी शहर के पास उक्कुडा निवासी संदेश के रूप में की गई है। संदेश ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि जीविता नाम की महिला और सतीश नाम के एक पुलिस अफसर ने उसे परेशान किया था। उसने आरोप लगाया था कि दोनों उसे ब्लैकमेल करके उससे मोटी रकम वसूलना चाहते थे।

आरोपी महिला ने यूं किया ब्लैकमेल

बुधवार रात अग्निशमन बल और आपातकालीन सेवाओं और पुलिसकर्मियों ने मदिकेरी शहर के पास पंपिनाकेरे झील से शव बरामद किया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि संदेश शादीशुदा था और घटना से पहले उसने अपने साथ हुई ब्लैकमेलिंग के बारे में अपनी पत्नी को बता दिया था। आरोपी महिला ने खुद के और संदेश के बीच के कुछ निजी पलों को फोटो और वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया था और उसी के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। बाद में महिला ने अपने एक साथी की मदद से संदेश को ब्लैकमेल किया और उससे 50 लाख रुपये की मांग की।

संदेश ने पत्नी को सब कुछ बता दिया था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदेश को 50 लाख रुपये सेना से मिलने वाले थे, और आरोपियों की नजर उसी रकम पर थी। हालांकि, उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण उसने अपनी पत्नी को सब कुछ बता दिया। इसके बाद उसने पत्र लिखकर आरोपी और उसके दोस्‍त की प्रताड़ना के बारे में बताते हुए झील में कूदकर जान दे दी। सुसाइड नोट मंगलवार को मिला और उसका सामान बुधवार को झील के पास मिला। शव का पता लगाने के लिए दक्षिण कन्नड़ से एक विशेष टीम को बुलाया गया। मृतक सैनिक का शव झील में ही पाया गया। मृतक की पत्नी ने मामले की शिकायत दर्ज करा दी है और आगे की जांच जारी है।

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *