india tv fact check glen Maxwell did not touch Sachin tendulkar viral photo is edited । Fact Check: डबल सेंचुरी के बाद मैक्सवेल ने नहीं छुए सचिन के पैर, एडिटेड निकली वायरल फोटो


ग्लेन मैक्सवेल की...- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
ग्लेन मैक्सवेल की सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीर का फैक्ट चेक

India TV Fact Check: पिछले दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को जिस तरह से हराया था, उस पारी को क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी भुलाया जा सके। इस एतिहासिक जीत में सुपरहीरो रहे थे ग्लेन मैक्सवेल जिन्होंने बुरी तरह चोटिल होने के बावजूद भी धुंआधार डबल सेंचुरी ठोकी। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर मैक्सवेल की एक फोटो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में वह पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पैर छू रहे हैं। लेकिन जब हमने इसका फैक्ट चेक किया तो ये फोटो एडिटेड निकली।

क्या हो रहा वायरल?

दरअसल, Abhay साहनी नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को 10 नवंबर 2023 को शेयर किया है। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रन बनाने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पैर छुए” (कैप्शन को जस का तस लिखा गया है)

fact check

Image Source : SCREENSHOT

फेसबुक पर सचिन के पैर छूते हो रही ये फोटो वायरल

इस तस्वीर में दिख रहा है कि ग्राउंड पर सचिन तेंदुलकर हैं और ऑस्ट्रलिया टीम की वर्दी में जिसपर मैक्सवेल लिखा दिख रहा है, खिलाड़ी पैर छूता दिख रहा है। इस फोटो में ऊपर “भारतीय संस्कृति” भी लिखा है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई सारे क्रिकेट प्रेमी धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।

इंडिया टीवी ने की पड़ताल

जब हमने इस वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च की तो ज्यादातर रिजल्ट वायरल तस्वीर वाले ही सामने आए। इसके बाद हमने सचिन तेंदुलकर की अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम से मुलाकात से संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान कुछ खबरें खुलकर सामने आईं। हमें इंडिया टीवी की एक खबर मिली जिसमें सचिन तेंदुलकर इसी टी-शर्ट में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम से जाकर मिले थे। ये खबर 7 नवंबर 2023 को प्रकाशित की गई थी।

fact check

Image Source : SCREENSHOT

इंडिया टीवी पर मिली सचिन की अफगानिस्तान टीम से मिलते तस्वीर

इसके बाद हमने गूगल पर जाकर सचिन तेंदुलकर और अफगानिस्तान टीम की मुलाकात की तस्वीरें खोजनी शुरू कीं। इस दौरान हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर में सचिन की एक फोटो मिली जो वायरल तस्वीर से हूबहू मिल रही थी, अलग था तो बस मैक्सवेल की जगह अफगानिस्तान का खिलाड़ी। ये खबर 6 नवंबर 2023 को प्रकाशित की गई थी।

fact check

Image Source : SCREENSHOT

टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर सचिन तेंदुलकर की असली फोटो मिली

इसके बाद हमने दोनों तस्वीरों को एक साथ रखकर मिलाया तो पाया कि वायरल फोटो और टाइम्स की खबर में मिली फोटो में सचिन तेंदुलकर ने एक ही तरह की टी-शर्ट पहनी है और साथ ही दोनों ही फोटो में सचिन के खड़े होने का अंदाज, चेहरे के हाव-भाव और शरीर का पोस्चर एक ही है। दोनों तस्वीरों में बस अफगानिस्तान के क्रिकेटर को हटाकर ग्लेन मैक्सवेल की फोटो को सफाई से लगाया गया है।

fact check

Image Source : INDIA TV

वायरल फोटो और असली फोटो में फर्क साफ दिखा

फैक्ट चेक में क्या मिला

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया से मैच के पहले अफगानिस्तान की टीम से मुलाकात की थी, असली तस्वीर उसी दौरान की है।

ये भी पढ़ें-

Fact Check: असली नहीं है अफगानी महिलाओं की नीलामी का ये वीडियो, स्ट्रीट प्ले का है दृश्य

Fact Check: कांग्रेस विधायक ने मंच पर अपनी पत्नी को दी थी फ्लाइंग किस, गलत दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *