Share Market: धनतेरस के दिन घरेलू शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 211 अंक टूटकर खुला, निफ्टी भी फिसला । share market down, sensex slips 211 points nifty open at 19431 stock market latest news


सेंसेक्स 64620.90 पर कारोबार करता देखा गया। - India TV Paisa
Photo:FILE सेंसेक्स 64620.90 पर कारोबार करता देखा गया।

धनतेरस के दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (share market) ने निराश किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) मार्केट खुलते समय यानी सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 211 अंक लुढ़ककर खुला। सेंसेक्स 64620.90 पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 52.35 अंक टूटकर 19442.95 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निगेटिव ग्लोबल संकेतों बीच शुक्रवार को एमएंडएम और डॉ रेड्डीज में गिरावट, जबकि पावरग्रिड में बढ़त देखने को मिली। एशियाई बाजार भी आज ज्यादातर लाल निशान में हैं।

मार्केट खुलते ही ये रहे टॉप  गेनर टॉप लूजर

मार्केट (Share Market) ओपन होते समय मनी कंट्रोल के मुताबिक, निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्प सबसे ज्यादा लाभ में कारोबार कर रहे थे, जबकि डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स सबसे कमजोर लेवल पर दिखे।

प्री-ओपनिंग में ही सपाट था बाजार

घरेलू शेयर बाजार (stock Market) ने आज सुबह प्री-ओपनिंग सेशन में ही कमजोर शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 95.52 अंक की तेजी के साथ 64927.72 के लेवल पर शुरुआत की, जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 36.35 अंक लुढ़क कर 19358.95 के लेवल पर ओपनिंग की।

आज कई कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

सप्ताह के आखिरी सत्र के दिन शुक्रवार को कई कंपनियों के तिमाही नतीजे अनाउंस होंगे। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, बायोकॉन, हिन्दुस्तान कॉपर, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एचएएल सहित अन्य कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं।

पिछले सत्र में भी टूटकर बंद हुआ था बाजार

घरेल शेयर बाजार बीते सत्र यानी गुरुवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को 143 अंकों की गिरावट के साथ 64,832 के लेवल पर और निफ्टी 19,395 के लेवल पर बंद हुआ था।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *