‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ’ फेम जैस्मीन कौर की चोरी पकड़ी गई, शाहरुख खान के डायलॉग को किया है काॅपी, ये रहा सबूत | Jasmeen Kaur viral line So beautiful so elegant Was inspired by Shah Rukh Khan


Shah Rukh Khan, Jasmine kaur- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
जैस्मीन कौर ने शाहरुख खान के डायलॉग को किया काॅपी

इन दिनों सोशल मीडिया पर इस वक्त ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ’ का ट्रेंड काफी चर्चा में है। जिसे देखो वो इस पर वीडियो बना रहा है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर आम लोग तक इस ट्रेंड का हिस्सा बने हैं। इस पर कई सारे मीम्स भी बन गए हैं।लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले ये शब्द किसने कहे थे? अगर आपके दिमाग में जैस्मीन कौर का नाम आ रहा है तो आपको बता दें कि ये जवाब गलत है। तो आइए आपको बताते हैं कि जैस्मीन कौर द्वारा बोले गए ये शब्द सबसे पहले किसने कहे थे। 

जैस्मीन कौर ने किया शाहरुख के डायलॉग को काॅपी

बता दें कि ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ’ का ट्रेंड जिसने शुरू किया वो हैं जैस्मीन कौर। जैस्मीन कौर दिल्ली की रहने वाली हैं। लोगों के मुताबिक वही पहली शख्स हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो में ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ’ कहा था। इसके बाद ये डायलॉग वायरल हो गया। लेकिन आपको बता दें कि ‘जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ’ डायलॉग जैस्मीन कौर के ओरिजिनल डायलॉग नहीं हैं। ब्लकि इस डायलॉग के असली मालिक शाहरुख खान है। 

शाहरुख खान का वायरल वीडियो

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर हमें एक वीडियो मिला है, जिसमें शाहरुख खान एक्ट्रेस जूही चावला की तारीफ करते हुए ये बोलते नजर आ रहे हैं- ‘सो वंडरफुल..सो ब्यूटीफूल.. सो चार्मिंग एंड सो एलिगेंट।’ शाहरुख खान का ये वीडियो किसी अवार्ड शो का है, जहां वो जूही चावला की इस तरह से तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जूही अपनी तारीफ सुनकर फूले नहीं समा रही हैं। 

शाहरुख खान के वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

वहीं जैसे ही शाहरुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, नेटिज़न्स ने इस वायरल ट्रेंड के लिए शाहरुख खान को श्रेय देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “वह पहले ही ऐसा कर चुके हैं।” जबकि दूसरे ने लिखा- ‘लगता है जैस्मीन कौर शाहरुख खान की फैन हैं।’ इसी तरह से तमाम यूर्जस शाहरुख के इस वीडियो पर काॅमेट कर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। 

कौन हैं जैस्मीन

बता दें कि जैस्मीन सोशल मीडिया पर आए दिन अपने कपड़ों के कलेक्शन के वीडियो शेयर करती हैं। उनके वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी देखे जाते हैं। ऐसे में एक दिन वो अपने बुटीक कलेक्शन के ट्रेडिश्नल आउटफिट्स दिखा रही थीं। इसी दौरान कपड़ों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था, ‘सो ब्यूटिफुल, सो एलिगेंट… जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ।’ बस इसके बाद ही उनका ये डायलॉग वायरल हो गया। जैस्मीन ने डायलॉग भी ऐसे अंदाज में बोला कि सोशल मीडिया पर ये लोगों को काफी पसंद आया।

 

ये भी पढ़ें:

ये गलती से हो गया, फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना पाटेकर ने किया रिएक्ट

विराट कोहली के 50वें शतक का बाॅलीवुड इस तरह मना रहा जश्न, अमिताभ बच्चन से लेकर फरहान अख्तर का नाम है शामिल

विराट कोहली के शतक जड़ने पर अनुष्का शर्मा ने लिखा दिल का हाल, पति को बताया भगवान का बच्चा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *