Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने मुस्लिम आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नफरत की यही राजनीति है। शनिवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया था। यहां उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो मुस्लिमों को असंवैधानिक रूप से दिए गए 4 फीसदी के कोटे को खत्म कर दिया जाएगा। दरअसल इसी के बाद से ओवैसी ने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधा। हैदराबाद के मालाकपेट विधानसभा क्षेत्र में ओवैसी एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
अमित शाह पर भड़के ओवैसी
यहां ओवैसी ने कहा कि सभी मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलता है। आरक्षण केवल उन मुस्लिमों को मिलता है जो पिछड़े वर्ग की सूची में दर्ज हैं। आरक्षण को हटाने का मतलब है कि पिछड़े वर्ग और पसमांदा मुसलमानों को नौकरी से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है। ओवैसी बोले, ‘मैं सभी ST वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि भाजपा को बॉयकॉट करें। वो आपके ट्राइबल स्टेट्स को खत्म करना चाहते हैं।’ अमित शाह के बयान पर ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 4 फीसदी आरक्षण के बदले बहुत कुछ खोना पड़ा है।
शाह की अपील, हमें मिले एक मौका
बता दें कि हैदराबाद में अमित शाह ने एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा को एक मौका मिले तो मुस्लिमों को मिल रहे 4 फीसदी आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। शाह ने इसे असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो तेलंगाना में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। इस आरक्षण के खिलाफ हमने पूर्व के आंध्र प्रदेश में भी कैंपेन किया था। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।