Aadhaar बैंक से लिंक है या नहीं, चुटकियों में करें चेक; ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस। Check Aadhaar is linked to the bank or not for govt subsidy; This is the step by step process


Aadhaar बैंक से लिंक है या नहीं, चुटकियों में करें चेक- India TV Paisa
Photo:FILE आधार

आज के समय में किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आधार का बैंक से लिंक होना जरूरी है। अगर आपका आधार बैंक से लिंक नहीं तो सरकारी योजना में अकाउंट नंबर और नाम सही देने के बावजूद आपके खाते में कोई भी सब्सिडी नहीं आएगी। ऐसे में आपको अपना बैंक खाता आधार से जरूर लिंक कर लेना चाहिए। अगर आपका आधार बैंक से जुड़ा हुआ होता है तो आपको आधार के जरिए आसानी से बैंक से लेनदेन भी कर सकते हैं। 

कैसे चेक करें आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं?

आप आसानी से आधार जारी करने वाली सरकारी एजेंसी यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका बैंक आधार से लिंक है या नहीं। बता दें, आरबीआई के नियमों के मुताबिक आप एक बार में एक ही बैंक अकाउंट आधार से लिंक कर सकते है। अगर आपके कई बैंक खाते हैं कि आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी बैंक खाता उनमें से लिंक कर सकते हैं। 

 

  • सबसे पहले आपका आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपना आधार नंबर और ओटीपी दर्ज कर लॉग इन करना होगा। 
  • फिर आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जाएगा, जहां ‘बैंक सीडिंग स्टेटस’ पर किल्क करें। 
  • इसके बाद आपके सामने दिख जाएगा कि आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं। 

बता दें, बैंक सीडिंग स्टेटस में आपको चार जानकारियां दिखेंगी। जिसमें पहली में आधार के आखिरी चार अंक दिखेंगे। फिर के इस बाद बैंक का नाम दिखेगा, जिसे आपने आधार से लिंक किया हुआ है। इसके बाद बैंक सीडिंग स्टेटस दिखेगा कि एक्टिव है या इनएक्टिव। फिर आखिरी बार इसको कब अपडेट किया गया था। इसकी जानकारी मिलेगा। इसके अवाला लिखा होगा कि ये जानकारी एनपीसीआई की ओर से दिखाई जा रही है। इसके लिए यूआईडीएआई जिम्मेदारी नहीं है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *