तृषा कृष्णन इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। तृषा कृष्णन अचानक तब चर्चा में आ गई जब उनके सह-कलाकार मंसूर अली खान ने उनको लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया। उनका घटिया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बयान वायरल होते ही इसकी खूब आलोचना होने लगी। ऐसे में इसकी भनक ‘लियो’ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लग गई। एक्ट्रेस ने मामले पर चुप्पी नहीं साधी बल्कि उन्होंने खुलकर इसका विरोध किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मंसूर अली खान के साथ कभी भी काम न करने की कसम भी खाई।
मंसूर ने दिया था भद्दा बयान
पहले आपको बताते हैं कि मामला कैसे शुरू हुआ। हाल में ही एक बातचीत के दौरान तृषा कृष्णन के ‘लियो’ में सह-कलाकार मंसूर अली खान ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह त्रिशा के साथ काम कर रहे हैं तो उन्हें लगा कि उन दोनों को लेकर एक बेडरूम सीन होगा, लेकिन सेट पर उन्हें त्रिशा दिखाई ही नहीं दीं। ‘लियो’ में तृषा और मंसूर अली खान का एक साथ कोई सीन नहीं था। मंसूर की टिप्पणियों के बाद एक्ट्रेस ने एक्स पर एक नोट लिखा, तृषा ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें अपने जीवन में कभी भी मंसूर के साथ काम न करना पड़े।
तृषा ने खाई कसम
मंसूर के वीडियो के जवाब में तृषा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘एक हालिया वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जहां मिस्टर मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दे और घृणित तरीके से बात की है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे लैंगिक भेदभावपूर्ण, अपमानजनक, स्त्रीद्वेषी, घृणित और खराब मानती हूं। वह कामना करते रह सकते हैं, लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे दयनीय व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग मानव जाति का नाम खराब करते हैं।
यहां देखें तृषा का बयान
ये था मंसूर का बयान
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मंसूर ने एक साक्षात्कार के दौरान कथित तौर पर कहा, ‘जब मैंने सुना कि मैं त्रिशा के साथ अभिनय कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे वैसे ही बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसे मैंने मेरी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने कई फिल्मों में बहुत सारे बलात्कार दृश्य किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान सेट पर त्रिशा को मुझे दिखाया भी नहीं।’
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: पार्क में मॉर्निग वॉक कर रहे थे ‘धूम’ के निर्देशक, तभी अचानक हुई मौत
Shocking! पार्किंग में खड़ी कार में मिला मशहूर एक्टर का शव, जांच में जुटी पुलिस